लाभार्थियो को सुविधाओं का लाभ देने अफ़सर खुद दरवाज़े जाते है

विकास खण्ड शाहगंज के सोंधी स्थित सभागार में मंगलवार की दोपहर अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार दानिश आज़ाद ने पीएम आवास योजना के 62 लाभार्थियों को आवास की सांकेतिक चाभी वितरित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुएश्री आज़ाद ने कहा कि हमारा धर्म ये सिखाता है जो हमारे साथ खड़ा है हमे उसके साथ खड़ा होना होगा ।प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यकों की आधारभूत सुधाओं के लिए ठोस कार्य कर रही है । सरकार अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार पर पूरा ध्यान दे रही है ।अल्पसंख्यको के सर्वांगीण विकास के लिए योगी सरकार पूरी तरह तत्पर है। कार्यक्रम के आरम्भ मे ब्लाक के कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर व मालाओं से स्वागत किया।इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैदर अब्बास,उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सोंधी जितेन्द्र प्रताप सिंह,एडीओ पंचायत रमेश यादव, ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर,बाबर सिद्दीकी,मन्नू नेता उमेश यादव सचिव उमेश यादव,मीना रानी, सेराज अहमद,मो0 अफ़ज़ल,रिंकू सिंह आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने तथा संचालन कमलाकांत ने किया।

बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने कहा कि लाभार्थी के खाते में सरकारी धन की किस्त भेज दिए जाने के बाद भी शिकायत मिल रही है कि निर्माण शुरू नहीं हुआ है। ऐसे लाभार्थियों की जांच कराई जा रही है। मौके पर निर्माण कार्य प्रारंभ न पाया गया तो सरकारी धन की रिकवरी कराई जायेगी। गांव में तैनात सचिव भी इस लापरवाही में जिम्मेदार माने जायेंगे। उन पर भी कार्रवाई की जायेगी। उक्त बातें पिलकिछा गांव में शुक्रवार को आयोजित लाभार्थी प्रोत्साहन बैठक में उन्होंने कही। कहा कि विकास खंड में सैकड़ों आवास अपूर्ण होने की शिकायत मिली है। जिसमें कुछ लाभार्थियों के द्वारा निर्माण शुरू ही नहीं कराया गया है। टीम गठित करके सभी आवासों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने गांवों में तैनात सचिव को आदेशित किया कि जहां अभी तक निर्माण शुरू नहीं हुआ हो उसका शुभारंभ तुरंत कराएं। जिन लाभार्थियों को आवास का पूरा पैसा दे दिया गया है। वह छत का काम तत्काल पूरा करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरते जाने पर सरकारी धन की रिकवरी के साथ साथ सचिव पर भी कार्रवाई की जायेगी।

Transcript Unavailable.

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

आवास के लिए दर दर भटक रहा गरीब परिवार

पुलिस कर्मियों को मिला आलीशान आवास