जौनपुर सरायख्वाजा के बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज सिद्धीकपुर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के माध्यम से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के छात्र छात्राओ ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुद्दे पर जागरूकता रैली निकाली। जिसमें वह आसपास के आधा दर्जन गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया । रैली को विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री व प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होने कहां के बेटियां बेटों से कम नहीं है, इन्हें शिक्षा दिलाये, यह अपने कुल का नाम जरूर रोशन करेंगे आज देश में ही नहीं विदेशों में भी बेटियां अपने जिले देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सरोज, सरवन कुमार, लालचंद्र, आनंद कुमार मौर्य मौजूद रहे।

जनजागरूकता अभियान के लिये नुक्कड़-नाटक का हुआ प्रदर्शन

दोस्तों, भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट से यह पता चला कि वर्तमान में भारत के करीब 6.57 प्रतिशत गांवों में ही वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा 11वीं और 12वीं यानी हायर एजुकेशन के लिए स्कूल हैं। देश के केवल 11 प्रतिशत गांवों में ही 9वीं और 10वीं की पढ़ाई के लिए हाई स्कूल हैं। यदि राज्यवार देखें तो आज भी देश के करीब 10 राज्य ऐसे हैं जहां 15 प्रतिशत से अधिक गांवों में कोई स्कूल नहीं है। शिक्षा में समानता का अधिकार बताने वाले देश के आंकड़े वास्तव में कुछ और ही बयान करते हैं और जहां एक तरफ शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति समाज की प्रगति का संकेत देती है, वहीं लड़कियों की लड़कों तुलना में कम संख्या हमारे समाज पर प्रश्न चिह्न भी लगाती है? वासतव में शायद आजाद देश की नारी शिक्षा के लिए अभी भी पूरी तरह से आजाद नहीं है। तब तक आप हमें बताइए कि * ------क्या सच में हमारे देश की लड़कियाँ पढ़ाई के मामले में आजाद है या अभी भी आजादी लेने लाइन में खड़ी है ? * ------आपके हिसाब से लड़कियाँ की शिक्षा क्यों नहीं ले पा रहीं है ? लड़कियों की शिक्षा क्यों ज़रूरी है ? * ------साथ ही लड़कियाँ की शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है ?