जौनपुर। भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा संचालित प्रोफेसर रामनाथ पाण्डेय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुंगरा बादशाहपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव प्रकाश पाण्डेय ने स्वयं सेविकाओं को महात्मा गाँधी एवं स्वामी विवेकानन्द के विचार से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम् व आत्मवत सर्वभूतेषु पर आधारीत है राष्ट्रीय सेवा योजना मूलतः सामुदायिक सेवा के माध्यम से स्वयं सेविकाओं के व्यक्तित्व विकास का एक मंच हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धान्त वाक्य मुझको नहीं तुमको के विस्तार से सम्बोधित किया। एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० कमलेश पाण्डेय व वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी बिन्दू पटेल एन एस एस के लक्ष्यो व उद्देश्यो पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में दीपकमणि तिवारी,परमेन्द्र विक्रम सिंह,रविशंकर शुक्ला,अरूण पाण्डेय, ज्ञान शंकर पाल,संजू मिश्रा, प्रीति त्रिपाठी,लक्ष्मी मौर्या,शालू सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे ।अन्त में डॉ० ज्योति पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

धर्मा देवी महाविद्यालय पवांरा में शनिवार को प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी द्वारा 93 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । प्रदेश सरकार स्नातक , परास्नातक एवं डिप्लोमा स्तर के युवाओं को स्मार्टफोन व टेबलेट उपलब्ध करा रही है । इसी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । राजेश तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक आधारित शिक्षा की आवश्यकता है , जिसमें स्मार्टफोन एक अहम भूमिका निभा सकता है । किताबों के साथ-साथ स्मार्टफोन का उपयोग कर छात्र-छात्राएं अपने विद्यार्थी जीवन में सफलता के लिए सकारात्मक रुप में कर सकते हैं । कॉलेज की प्राचार्या डॉ. चन्दा वर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपने जीवन को सफल बनाने के लिए जागरुक किया । इस दौरान जनार्दन तिवारी , हरेन्द्र प्रताप राजीव गुप्ता , अम्बरीन लारी व डॉ. कुंवर प्रदीप आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे ।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरदीपुर गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश में सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया। जिसमें लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि श्रद्धेय नेता जी, मान्यवर कांशीराम और वीरांगना फूलन देवी को भारत रत्न दिया जाय। ताकि पीडीए यानी पिछड़े, दलित और आधी आबादी को सही सम्मान मिल सकें। हरदीपुर में शुक्रवार को सपा के नेता अमित यादव के नेतृत्व में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें पीडीए जनपंचायत के सदर विधानसभा के प्रभारी अमित यादव ने कहा कि आने वाले समय में पीडीए एक बड़ा जन आंदोलन बनेगा और 90 प्रतिशत आबादी अपना हक, सम्मान, स्वाभिमान और संसाधन लेकर रहेगा। पिछड़े और दलितों के बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार आरक्षण की लड़ाई आज सिर्फ अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सिर्फ समाजवादी पार्टी लड़ रही हैं। वर्ष 2022 में चूके थे 2024 में नहीं चूकेंगे और अबकी पीडीए की सरकार बनायेंगे। इस अवसर पर सपा नेता पूनम मौर्य, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, राजेश यादव, इश्तेखार अहमद, रत्तीलाल निषाद, लीलावती देवी, कौसल्या, रामलाल बिंद, हसन इत्यादि मौजूद रहै। रमेश मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन प्रथम सत्र में चार मुख्य वह दो विस्तृत व्याख्यान हुए।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के संगोष्ठी हाल में शनिवार को दो सप्ताह का कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में प्रबंध संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीरकर ने प्रथम सत्र में सहसंबंध, रिग्रेशन एनालिसिस, उसके अपवाद व उपयोगिता पर प्रतिभागियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि सहसंबंध अनुसंधान दो चरों के बीच संबंध का एक सांख्यिकीय माप है। इसमें एक शोधकर्ता दो चर को मापता है, किसी भी बाहरी चर के प्रभाव के बिना उनके बीच सांख्यिकीय संबंध को समझतें हुये उसका आकलन करता है और यह निर्धारित करता हैं कि वे सहसंबद्ध हैं या नहीं । इसको अमेरिका में हुए आइसक्रीम, अपराध बढ़ोतरी पर हुए उदाहरण के साथ समझाते हुए इसकी व्याहारिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को अलर्ट भी किया । कार्यशाला के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान प्रयागराज से आये डॉ माणिक कुमार ने कहा कि समाज-देश-विश्व में हो रहे सामाजिक-आर्थिक सांस्कृतिक बदलाव के अध्ययन के लिए शोध जरूरी है। इसके लिए आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट व राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के स्ट्रेटा, एसपीएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बेरोजगारी, रोजगार इत्यादि अवयवों का अवलोकन करना सिखाया। प्राध्यापक-शोधार्थी को इस प्रकार के शोध के जरिए समस्या निवारण का प्रयास कर सकता है। सामाजिक शोध में आने वाली समस्याओं बारे भी डॉ कुमार ने चर्चा की। इस पर प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ मनोज पांडेय, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. अनु त्यागी, अनुपम आदि ने भाग लिया।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धिकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया गया, जिसमें छात्रों को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को भी जागरूक किया । राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर मे लगाया गया वहीं से छात्रों ने रैली के माध्यम से गांव-गांव पहुंचे और लोगों को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर शिविर का उद्घाघाटन प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार ने किया । उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को अच्छा बनाने के लिए सबसे पहले मतदाता बने। उसके बाद मतदान करें। एक अच्छे नेता एक अच्छी सरकार का चयन करें। इस बारे में लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारि डॉ राकेश कुमार सरोज ने किया। इस अवसर पर सरवन कुमार लालचंद्र, आनंद मौर्य मौजूद रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए शौक्षिक गुणवत्ता और निपुण भारत लक्ष्य के अंर्तगत निपुणता की जांच की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखंड सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर, प्राथमिक विद्यालय इटहां, प्राथमिक विद्यालय सोनहिता, प्राथमिक विद्यालय बरपुर, प्राथमिक विद्यालय बरजीकला का औचक निरीक्षण किया गया।

केराकत जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है।

शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर महज दो फरियादी थाने पहुंचे। दोनों मामले राजस्व से संबंधित थे । समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नवागत थानाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने सभी से फरियादियों की समस्या को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।

स्वर्गीय दिनेश सिंह के स्मृति में अंडर 23 क्रिकेट मैच का हुआ समापन, जौनपुर की टीम बनी विजेता