स्थानीय क्षेत्र के फरीदाबाद ग्राम सभा के पूरा कोदई गांव में इन्दु प्रकाश त्रिपाठी/वेदप्रकाश त्रिपाठी के निज आवास पर चल रहे साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी .

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी टीम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर डा. शबनम नाज को प्रदेश सचिव नामित किया है। डा. शबनम नाज इसके पूर्व महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा अध्यक्ष रही है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने डा. शबनज नाज को शुभकामनाएं दी। डा. शबनम नाज ने कहाकि जिस आशा व विश्वास से राष्टीय अध्यक्ष व प्रदेश नेतृत्व ने जिम्मेदारी दी, उसी के अनुसार समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने के साथ साथ आगामी लोकसभा 2024 के लक्ष्य की गतिशीलता बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी कर्मठता व ईमानदारी से पूरा करुंगी।

स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत सिहौली चौराहे के स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न कराई गई।

क्षेत्र के मनेछा स्थित माडर्न कान्वेंट स्कूल मे छठा वार्षिक बाल मेला व विज्ञान कला प्रदर्शनी रविवार को आयोजित की गई।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने आकर्षक शैक्षिक माडल प्रस्तुत किये ।कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डाक्टर राशिद ने फीता काट कर किया ।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध मानवेंद्र सिंह सुमन पीजी कॉलेज पेसारा केराकत में 152 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया और उन्हें तकनीकी शिक्षा में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने पर जोर दिया गया।

नव कुंडी चार दिवसी गायत्री महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई।मडियाहू तहसील के अंतर्गत देल्हुपुर गांव से गायत्री महायज्ञ के लिए मां काली मंदिर से कलश यात्रा सैकड़ो की संख्या में पीत वस्त्र पहने माताएं बहने सिर पर कलश धारण करके नारा लगाते हुए अपना-अपना करो सुधार, मिट जाएगा भ्रष्टाचार।

स्थानीय नगर के मुख्य मार्ग पर दिन में ट्रेनों के आने के समय भयंकर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर के सभासदों व प्रबुद्ध जनों ने रविवार को क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि रानीपुर रोड पर मेंन रोड से जाने के लिए एकल रास्ता खोला जाए, ईदगाह गली को में रोड से जाने के लिए एकल रास्ता खोला जाए ,सड़क के बीचो-बीच प्लास्टिक का अस्थाई डिवाइडर बनाया जाए, भगत सिंह चौराहे एवं स्टेशन रोड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन स्थित पं० दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रो० राम नारायण ने पं० दीन दयाल उपाध्याय को भारतीय राष्ट्रवाद का दूत बताया। कहा कि उनका योगदान हमारे समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण रहा।

रविवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में समीक्षा अधिकारी पद हेतु चल रही परीक्षा में किसान इंटर कालेज इटैली गजना में 384 में 116 ,गोवर्धन इंटर कालेज मुफ्ती गंज में 480 में 142 और सीताराम इंटर कालेज हनुआड़ीह मुफ्ती गंज में 960 में 311 बच्चो ने परीक्षा में भाग नही लिया तीनो सेंटरों में कुल 1824 बच्चो में 569 बच्चो ने परीक्षा छोड़ दी कुल 1255 बच्चो ने ही परीक्षा में भाग लिया परीक्षा छूटते ही बच्चे नाश्ता हेतु दुकान ढूंढते नजर आए । परीक्षा के दौरान क्षेत्राधिकारी केरा कत गौरव शर्मा एवम थाना ध्यक्ष गौरा बादशाहपुर चंदन राय दल बल केसाथसेंटरों का निरीक्षण करते देखे गए

स्थानीय विकास खंड के डा०राममनोहर लोहिया राजकीय महा विद्दायल के छात्र छात्राओं ने रविवार के सुबह प्रभात फेरी रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया सभी छात्र छात्राएं हाथ में स्लोगन लेकर नारा लगाते हुए मुफ्तीगंज से प्रभात फेरी शुरू करते हुए हनुआडीह,रामपुर बाजार,इटैली बाजार,पित्तुपुर,चकिया,रसुलपुर ओझैनिया होते हुए विद्दालय पर रैली को समाप्त किया इस अवसर पर प्राचार्य,शिक्षक,सवयं सेवक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।