राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष के आशिर्वाद से मजबूत कार्यकर्ता गुड्डू सोनकर को जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का दूसरी बार मनोनित होने पर मलयर्पण कर स्वागत किया साथ में राकेश अहीर भीं ने मल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बधाई दी, दीपचंद राम ने भी गुड्डू सोनकर के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।

Transcript Unavailable.

गोमती महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा,झूम उठे लोग

लोकसभा चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची चल रही है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस को अब तक 14 सीटें ऑफर कर चुके हैं। इनमें कुछ सीटें बढ़ाई जा सकती हैं हालांकि, कांग्रेस 18 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने से पहले यूपी में कांग्रेस-सपा के बीच सीटों का बंटवारा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। दोनों दलों के बीच रायबरेली, अमेठी, कानपुर, झांसी, जालौन, फतेहपुर सीकरी जैसी कुछ सीटों पर पहले ही सहमति बन चुकी है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो पूर्वांचल में कांग्रेस पार्टी ने बलिया,भदोही, जौनपुर की भी सीटे चाहती है अगर यह सीटे सपा कांग्रेस गठबंधन में जाति है तो बलिया से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,भदोही से राजेश मिश्रा,व जौनपुर से पूर्व विधायक नदीम जावेद प्रत्याशी हो सकते है? ज्ञात हो कि कांग्रेस का राजनीतिक रसूख 2019 के लोकसभा चुनावों के अनुसार तय करना चाहती हैं। जहां कांग्रेस को एकलौती रायबरेली की सीट मिली थी। खुद राहुल अपनी सीट हार गए थे। कांग्रेस भी एलायंस चाहती है लेकिन उसके दिमाग में 2009 के लोकसभा चुनाव में जीती हुई सीटें हैं। जहां उसने अपने बूते 21 सीटें हालिस की थीं। कांग्रेस इस गठबंधन में 15 से 20 सीटें हासिल करना चाहती है।

जौनपुर क्षेत्र के कोइलारी गांव में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर महज एक घंटे बाद ही जांच के लिए एसडीएम नेहा मिश्रा पहुंच गई।उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर सारे प्रकरण की सूची उपलब्ध कराएं जिससे विधिक कार्रवाई की जा सके। कोइलारी गांव के प्रधान व ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को सोमवार को उनके कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत दिया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन व खड़ंजों पर अतिक्रमण किया गया है। जिस पर एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक घंटे के अंदर नायब तहसीलदार हुसैन अहमद व राजस्व टीम के साथ कोइलारी गांव में पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच किया। जांच के दौरान गांव के लोगों से जानकारी ली तथा बयान नोट किया। एसडीएम ने गांव के लोगों से स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा सरकारी जमीनों पर या संपर्क मार्गो पर अतिक्रमण किया गया होगा और जांच में मामला सही पाया गया तो कार्यवाही जरूर की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नायब तहसीलदार से दो दिन के अंदर उन सभी वादों की सूची देने के लिए निर्देश दिया जिनका प्रकरण तहसीलदार कोर्ट में चल रहा है। एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, आर आई तिलकधारी सिंह, लेखपाल आदित्य, मनोज कुमार मौजूद रहे।

जौनपुर क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव में सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने राष्ट्रीय राजमार्ग 731B में किसानों की गई जमीन का चेक वितरण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विस्तार से बताया। सोमवार शाम 5 बजे सांसद मछलीशहर बीपी सरोज चौकीखुर्द गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे और 25 किसानों को राष्ट्रीय राजमार्ग में गई जमीन का चेक वितरण किया। मछलीशहर-जंघई-दुर्गागंज-भदोही- कपसेठी मार्ग सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत तहसील मछलीशहर के कुल 22 ग्रामों के संबंधित खातेदारों की भूमि का चेक वितरण में 25 किसानों को कंपोजिट विद्यालय चौकी खुर्द में सांसद बीपी सरोज द्वारा चेक दिया गया। चेक वितरण में ग्राम सभा तिलोरा,गोधना,चौकी खुर्द,बभनियाव कोटवा, सेमरी, बरावा के किसान सामिल हुए। इस मौके पर एडीएम,एसडीएम मछलीशहर,तहसीलदार सहित राजस्व टीम व क्षेत्रीय गांव के किसान उपस्थित रहे।

जौनपुर सरायख्वाजा के बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज सिद्धीकपुर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के माध्यम से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के छात्र छात्राओ ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुद्दे पर जागरूकता रैली निकाली। जिसमें वह आसपास के आधा दर्जन गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया । रैली को विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री व प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होने कहां के बेटियां बेटों से कम नहीं है, इन्हें शिक्षा दिलाये, यह अपने कुल का नाम जरूर रोशन करेंगे आज देश में ही नहीं विदेशों में भी बेटियां अपने जिले देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सरोज, सरवन कुमार, लालचंद्र, आनंद कुमार मौर्य मौजूद रहे।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल मे आने वाले जॉब फेयर की तैयारियों हेतु छात्र सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित की गयी। इस पर अभी तक की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही साथ जॉब फेयर के सफल आयोजन हेतु छात्रों की समितियां गठित की गयी जिसमे बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के नये छात्र सदस्यों को सी. टी. पी. सी. मे जोड़ा गया एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब के सदस्यों को डीएसए कांटेस्ट जो की 13 फरवरी को आयोजित किया गया है उसके आयोजित कराने हेतु टी शर्ट एवं पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया । उक्त बैठक मे सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समनव्यक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा नये छात्रों के जुड़ने से जॉब फेयर मे कार्यों का संपादन करने मे आसानी होगी। इस बैठक में डॉ द्विवेंदु मिश्रा (सहायक समनव्यक), श्री श्याम त्रिपाठी (प्रभारी), यत्नदीप दुबे ( को लीड जी. डी. एस. सी.) , सरिता सिंह, प्रकृति गुप्ता, विनीत, विकास, रिचा, जयंती, सोनम, शुभम, हर्ष, आयुष, युगांत्रा, श्रेया, आदित्य और कई छात्र उपस्थित रहे।

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी स्थित श्री अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज में स्नातक के छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया और उन्हें तकनीकी शिक्षा पर पढ़ाई करने का जोर दिया गया। कॉलेज परिसर में भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव मम्मन ने स्नातक के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी युग है, सरकार के महत्वाकांक्षी योजना है कि बच्चों को तकनीकी शिक्षा की ओर जोर दिया जाए। स्मार्टफोन के जरिए वह सभी सामग्री पठन-पाठन के लिए ऑनलाइन देख सकते हैं । इसलिए किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें और तकनीकी शिक्षा पर जो पढ़ाई के लिए जोर दे। स्मार्टफोन का जीवन में सदुपयोग करें। इस अवसर पर प्रबंधक मुन्नेलाल यादव , प्राचार्य डॉ वकील याद,व कुशक सिंह, कमलेश कुमार, बृजनीश कुमार , सुमन यादव, अनीता विन्द, तारेश्वलता , अंकित यादव, बादल कुमार मौजूद रहे

सकुशल संपन्न हुए हजरत शेखू शाह मज्जूब रहमतुल्लाह अलैह का 544 वा उर्स मुबारक जौनपुर 1 शाबान 1445 हिजरी 12 फरवरी को शहर के ऐतिहासिक शाही पुल स्थित शेर की मस्जिद में उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया ,इस मौके पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष इमाम कारी जिया ने बताया कि जब शाही पुल की बुनियाद रखी जा रही थी तो उस जमाने में हजरत ने दुआ पढ़ पढ़ कर बुनियाद के पत्थरों को रखा था जिसकी बदौलत आज भी यह 500 सालों से शहर के मध्य में खड़ा है,आज हजरत का 544 वा उर्स मुबारक था यह उर्स इस्लामी हिजरी के अनुसार शाबान की पहली तारीख को मनाया जाता है, इस मौके पर नात व कव्वाली के माध्यम से एक अलग शमा बांधी गई दूर दूर से आए हुए जायरीनों (आस्थावान) ने हजरत के मजार पर पहुंचकर आस्था के अनुसार अपनी अपनी मुरादे मांगी ,इस मौके पर शहर व मुल्क में शांति व अमन की दुआ मांगी गई।मुख्य रूप से असलम अंसारी गुन्नू, अरशद आलम,रियाजुल हक़,तौफीक अफजाल खान,इस्लाम खान,जावेद अजीम,सल्लू,खालिक,कलीम आदि लोग मौजूद रहे।