जौनपुर क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव में सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने राष्ट्रीय राजमार्ग 731B में किसानों की गई जमीन का चेक वितरण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विस्तार से बताया। सोमवार शाम 5 बजे सांसद मछलीशहर बीपी सरोज चौकीखुर्द गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे और 25 किसानों को राष्ट्रीय राजमार्ग में गई जमीन का चेक वितरण किया। मछलीशहर-जंघई-दुर्गागंज-भदोही- कपसेठी मार्ग सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत तहसील मछलीशहर के कुल 22 ग्रामों के संबंधित खातेदारों की भूमि का चेक वितरण में 25 किसानों को कंपोजिट विद्यालय चौकी खुर्द में सांसद बीपी सरोज द्वारा चेक दिया गया। चेक वितरण में ग्राम सभा तिलोरा,गोधना,चौकी खुर्द,बभनियाव कोटवा, सेमरी, बरावा के किसान सामिल हुए। इस मौके पर एडीएम,एसडीएम मछलीशहर,तहसीलदार सहित राजस्व टीम व क्षेत्रीय गांव के किसान उपस्थित रहे।

जौनपुर सरायख्वाजा के बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज सिद्धीकपुर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के माध्यम से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के छात्र छात्राओ ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुद्दे पर जागरूकता रैली निकाली। जिसमें वह आसपास के आधा दर्जन गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया । रैली को विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री व प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होने कहां के बेटियां बेटों से कम नहीं है, इन्हें शिक्षा दिलाये, यह अपने कुल का नाम जरूर रोशन करेंगे आज देश में ही नहीं विदेशों में भी बेटियां अपने जिले देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सरोज, सरवन कुमार, लालचंद्र, आनंद कुमार मौर्य मौजूद रहे।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल मे आने वाले जॉब फेयर की तैयारियों हेतु छात्र सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित की गयी। इस पर अभी तक की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही साथ जॉब फेयर के सफल आयोजन हेतु छात्रों की समितियां गठित की गयी जिसमे बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के नये छात्र सदस्यों को सी. टी. पी. सी. मे जोड़ा गया एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब के सदस्यों को डीएसए कांटेस्ट जो की 13 फरवरी को आयोजित किया गया है उसके आयोजित कराने हेतु टी शर्ट एवं पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया । उक्त बैठक मे सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समनव्यक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा नये छात्रों के जुड़ने से जॉब फेयर मे कार्यों का संपादन करने मे आसानी होगी। इस बैठक में डॉ द्विवेंदु मिश्रा (सहायक समनव्यक), श्री श्याम त्रिपाठी (प्रभारी), यत्नदीप दुबे ( को लीड जी. डी. एस. सी.) , सरिता सिंह, प्रकृति गुप्ता, विनीत, विकास, रिचा, जयंती, सोनम, शुभम, हर्ष, आयुष, युगांत्रा, श्रेया, आदित्य और कई छात्र उपस्थित रहे।

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी स्थित श्री अभिमन्यु यादव पीजी कॉलेज में स्नातक के छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया और उन्हें तकनीकी शिक्षा पर पढ़ाई करने का जोर दिया गया। कॉलेज परिसर में भाजपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव मम्मन ने स्नातक के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी युग है, सरकार के महत्वाकांक्षी योजना है कि बच्चों को तकनीकी शिक्षा की ओर जोर दिया जाए। स्मार्टफोन के जरिए वह सभी सामग्री पठन-पाठन के लिए ऑनलाइन देख सकते हैं । इसलिए किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें और तकनीकी शिक्षा पर जो पढ़ाई के लिए जोर दे। स्मार्टफोन का जीवन में सदुपयोग करें। इस अवसर पर प्रबंधक मुन्नेलाल यादव , प्राचार्य डॉ वकील याद,व कुशक सिंह, कमलेश कुमार, बृजनीश कुमार , सुमन यादव, अनीता विन्द, तारेश्वलता , अंकित यादव, बादल कुमार मौजूद रहे

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी कोई मज़ेदार कहानी है, तो रिकॉर्ड करें, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

सकुशल संपन्न हुए हजरत शेखू शाह मज्जूब रहमतुल्लाह अलैह का 544 वा उर्स मुबारक जौनपुर 1 शाबान 1445 हिजरी 12 फरवरी को शहर के ऐतिहासिक शाही पुल स्थित शेर की मस्जिद में उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया ,इस मौके पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष इमाम कारी जिया ने बताया कि जब शाही पुल की बुनियाद रखी जा रही थी तो उस जमाने में हजरत ने दुआ पढ़ पढ़ कर बुनियाद के पत्थरों को रखा था जिसकी बदौलत आज भी यह 500 सालों से शहर के मध्य में खड़ा है,आज हजरत का 544 वा उर्स मुबारक था यह उर्स इस्लामी हिजरी के अनुसार शाबान की पहली तारीख को मनाया जाता है, इस मौके पर नात व कव्वाली के माध्यम से एक अलग शमा बांधी गई दूर दूर से आए हुए जायरीनों (आस्थावान) ने हजरत के मजार पर पहुंचकर आस्था के अनुसार अपनी अपनी मुरादे मांगी ,इस मौके पर शहर व मुल्क में शांति व अमन की दुआ मांगी गई।मुख्य रूप से असलम अंसारी गुन्नू, अरशद आलम,रियाजुल हक़,तौफीक अफजाल खान,इस्लाम खान,जावेद अजीम,सल्लू,खालिक,कलीम आदि लोग मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर जन पंचायत कार्यक्रम *पीडीए पखवाड़ा* सदर विधानसभा के सिपाह और कटघरा सेक्टर में आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहाकि ये 10 प्रतिशत सामंती विचारधारा के खिलाफ 90 प्रतिशत आबादी की लड़ाई है इस लड़ाई में पीडीए समाज संकल्पित है भाजपा को हटाने के लिए। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज दो प्रतिशत लोगों ने देश के 98 प्रतिशत लोगों के हक अधिकार पर कब्ज़ा किया है। 90 प्रतिशत आबादी को उनका अधिकार दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा संकल्पित है,उनके निर्देश पर ही जन पंचायत के माध्यम से जागरूकता अभियान *पीडीए पखवाड़ा* चलाया गया। जनता में बेरोजगारी, चरमराई स्वास्थ व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, बहन बेटियों पर अत्याचार, खराब अर्थ व्यवस्था, चौपट होती कानून व्यवस्था, आरक्षण, किसानों, नौजवानों और तमाम मुद्दों को लेकर ज़बरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कहा कि ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। इस मौके पर पीडीए समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सिपाह में वरिष्ठ नेता सैय्यद आरिफ और कटघरा में ज़ुबैर अंसारी ने पीडीए पखवाड़ा आयोजित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हिसामुद्दीन शाह, राजेंद्र यादव, रुखसार अहमद, आरिफ हबीब, राजन यादव,वीरेंद्र यादव, अमित यादव, कलीम अहमद, सुशील दुबे, पूनम मौर्य, जगदीश मौर्य गप्पू, कमाल आज़मी, कपिलदेव यादव, इरशाद मंसूरी, अज़ीज़ फरीदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने किया तथा सिपाह में संचालन शाह मोहम्मद तारिक तथा कटघरा में संचालन कमाल आज़मी ने किया।

जफराबाद।पूरे देश मे आज मोदी जी की लहर चल रही है।उस लहर को हम सभी कार्यकर्ताओं को बढाने के लिए आज से ही लग जाना होगा।यह बातें सोमवार को क्षेत्र के जगदीशपुर में मछलीशहर लोकसभा के सेंट्रल कार्यालय का उदघाटन के बाद बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने कही । उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है।जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता है।मोदी जी ने देश के आम जनता के लिए प्रधानमंत्री आवास, शौचालय,स्वास्थ्य,मुफ्त गैस कनेक्शन,आदि की जो गारंटी दी है आज जनता मोदी की गारंटी मान रही है।इसके अलावा बिना भेदभाव के सबका कार्य हो रहा है।आज सभी मजहब के लोगो को प्रदेश की सरकार बिना पैसा लगे लाखों नौकरी देने का काम किया है।भाजपा सरकार में जितने काम आम जनता के लिए हुए है।कार्यकर्ता उसे अपने अपने क्षेत्र में बताएं।उन्होंने कहा कि हमे सभी बूथों को जीतने का ही काम नही करना है बल्कि वोट बढाने का काम करना होगा।भाजपा के कार्यकर्ता देवता तुल्य है।उनकी ही मेहनत से आज भाजपा यहां तक पहुंची है।भाजपा इस चुनाव में जीत का इतिहास रचेगी।400 से ज्यादा सीट कर मोदी जी को देने का काम कार्यकर्ता ही करेंगे।सांसद बी पी सरोज ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने तरक्की के जो आयाम स्थापित किये हैं।वह विपक्षियों को पच नही रह है।कार्यक्रम को मछलीशहर के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, प्रभारी हरिओम मिश्रा,पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर,डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह,आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय सिंह ने किया।इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मछलीशहर लोकसभा के सेंट्रल कार्यालय का उदघाटन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुषमा पटेल, गुलाब चन्द्र सरोज,लीना तिवारी,वाराणसी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण निषाद,अपना दल के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल,रणविजय सिंह,आदि ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आमोद कुमार सिंह,सुनील सिंह,राजेन्द्र श्रीवास्तव,भाजपा के सिरकोनी मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द्र जायसवाल, राधेश्याम विश्वकर्मा, सर्वेश सिंह,मेहीलाल गौतम आदि सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मेहनतकश वर्ग की क्रान्तिकारी पार्टी- एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) की ओर से जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र पर देश भर में लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 फरवरी को बदलापुर बाजार में महराजगंज रोड पर व्यापक जन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सैकड़ों हस्ताक्षर कराए गए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी अनगिनत समस्याएं बढ़ रही हैं। देश में जारी तीव्र पूंजीवादी शोषण और एक के बाद एक आने वाली सरकारों की घोर जन विरोधी नीतियों के कारण किसी तरह अपना जीवन यापन करना भी लगभग असंभव हो गया है। इसलिए जन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है जिसके माध्यम से हम अपना हक और अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। आंदोलन की इसी कड़ी में राष्ट्रपति को संबोधित जनता की मांगों से संबंधित ज्ञापन पर देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से अपील है कि आप भी अपना हस्ताक्षर देकर हर तरह से सहयोग करें और जन आंदोलन तेज करे। मौके पर हीरालाल गुप्त, मिथिलेश मौर्य, इन्दुकुमार शुक्ल, अशोक कुमार खरवार, लालताप्रसाद मौर्य, छोटेलाल मौर्य, दिलीप कुमार, विजयप्रकाश गुप्त, दिनेशकान्त मौर्य, राकेश निषाद, मनोज विश्वकर्मा, रामलाल मौर्य, संतोष प्रजापति, राजाराम व अन्य मौजूद रहे।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में चल रहे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के सातवें दिन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो साप्ताहिक कार्यशाला को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश से आए प्रोफेसर विशाल सूद ने प्रतिभागियों को क्वालिटेटिव रिसर्च के गुर साझा किए। उन्होंने कहा कि रिसर्च में भाषा का बहुत बड़ा महत्व होता है। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न मूल समस्याओं का समाधान उनकी दिशा-दशा क्वालिटी रिसर्च के माध्यम से सहज और समग्र रूप से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्वालिटेटिव रिसर्च कई अलग शैक्षणिक विषयों में विनियोजित, पारंपरिक रूप से सामाजिक विज्ञान, साथ ही बाज़ार अनुसंधान और अन्य संदर्भों में जांच की एक विधि है। क्वालिटेटिव रिसर्च में शोधकर्ताओं का उद्देश्य मानवीय व्यवहार और ऐसे व्यवहार को शासित करने वाले कारणों को गहराई से समझना है और इसके लिए बड़े नमूनों की बजाय छोटे नमूनों पर संकेंद्रित नमूनों की आधार पर ही सम्यक दृटिकोण प्रदान करता है। उन्होंने क्लालिटेटिव डाटा एनलिसिस विधि की टेक्निक को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह ने विषय विशेषज्ञ का परिचय कराया, डॉ. मनोज पांडेय ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. अनु त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रतिभागियों में दीपक कुमार दास, अयाज अहमद, कपिलदेव वीरेंद्र कुमार साहू, सेनेट थामस, दया सिंधु, प्रतिमा मौर्य, विवेक मिश्रा ने सवाल पूछ अपनी जिज्ञासा शांत की।