न्यायिक मजिस्ट्रेट किए गए सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आपको बदलापुर स्थानीय तहसील में सम्मानित किया है । न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश यादव की सहायता मुंबई और वाराणसी मंडल अखिल भारतीय के सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा और राजेंद्र सिंह ने की । एडवोकेट्स सेल्फ केयर टीम के संभागीय महासचिव और बदलापुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित अशोक कुमार त्रिपाठी ने न्यायिक कार्य में मजिस्ट्रेट का मार्गदर्शन किया । उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अंग वस्त्र और बुकस से सम्मानित किया गया था , जिसके दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह अपनी पूरी निष्ठा के साथ ऐसा करना जारी रखेंगे ।

ब्लॉक सिरकोरी के परिसर में एक नौकरी मेला आयोजित किया गया था जिसमें तीन सौ पच्चीस से अधिक युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था । बातचीत में मौके पर मौजूद कंपनियों द्वारा एक सौ सैंतीस सफल प्रतियोगियों का चयन किया गया , जिसके दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बालसुराज सिंह , गेस्ट ऑफ ऑनर बीडीओ रेणु चौधरी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास किया गया है । संगठित रोजगार मेले में अधिकतम लाभ पाने के लिए बेरोजगार दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जिला सेवा योजना विभाग और कौशल विकास मिशन की आज के युवाओं को बहुत आवश्यकता है धा में विकास खंड स्तर का निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर जिला सर्वेक्षक कौशल विकास मिशन के अध्यक्ष सिरकोनी रमेश चंद्र जैसवाल , मेला प्रभारी प्रभात पांडे , अनूप पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

लेखपाल ने दर्ज कराया जलसाजी का मुकदमा

नए सिद्धांत को विकसित करने में ईएफए प्रभावशाली

तमंचा संग आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने 6 चोरों को दबोचा लोगों को बैटरी चोरी से मिलेगी निजात पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लाभार्थियो को सुविधाओं का लाभ देने अफ़सर खुद दरवाज़े जाते है

भाजपा के वरिष्ठ नेता जनपद जौनपुर की मानी जानी हस्ती कलेक्ट के बगल में राज कॉलोनी में जिनका निवास स्थान था,ऐसे स्व०डॉ.दिनेश सिंह (बब्बू)की बिगत दिनों लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो जाने की खबर लगते ही पूरे जनपद एवं भाजपाइयों में शोक की लहर फैल गई, क्योंकि वह एक व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे,जिनकी क्षतिपूर्ति करना असम्भव कार्य होगा,डा.सिंह के पिता स्व.राजकेशर सिंह दो बार सांसद रह चुके थे,उनकी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा की वजह से आज भी जनता उनका नाम बड़े ही आदर और सम्मान से लेती है,ठीक उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए डा.सिंह भी सरल स्वभाव एवं प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के कारण आम जनमानस में काफी लोकप्रिय थे,वे राजनीतिक पद पर आसीन होकर जनता की सेवा करने की उच्च सोच रखते थे,कलीचाबाद तिराहे पर लगाई गई वीर शिरोमणि हिन्दुवाकुलसुर्य महाराणा प्रताप की प्रतिमां का अनावरण मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करवा कर तिराहे का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने एवं मुरादगंज तिराहे पर क्षत्रिय कुलभूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाकर पृथ्वीराज चौक रखने का सपना था,उन्हें उत्तर प्रदेश रत्न द्वारा एवं काशी विद्वत परिषद वाराणसी द्वारा सम्मानित किया गया था,उन्होंने ढेर सारे लेख लिखे थे जिसमें उन्होंने अग्निवंशीय चौहान योद्धाओं पर एक पुस्तक लिखी थी जिसे महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण होने के बाद प्रकाशित करने का विचार बनाया था जो अधूरा रह गया,उनके दो पुत्र राजवीर सिंह (राजा) और यशवीर सिंह (ऋषि)हैं,जो बहुत ही आज्ञाकारी एवं पितृभक्त हैं जिन्होंने अपने पिता की उपस्थिति में ही उनके सारे कार्यभार को बखूबी संभाला करते थे,उनके बड़े पुत्र राजवीर सिंह (राजा) ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि,पिताजी हम लोगों को असमय छोड़ कर चले गए मगर हम अपने पिता जी के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का सतत प्रयास करेंगे।

मडियाहू पीजी कॉलेज मडियाहू जौनपुर के 600 छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक मडियाहू डॉक्टर लीना तिवारी के हाथों स्मार्टफोन वितरित किया गया। आज तकनीकी युग में छात्रों के शिक्षण के लिए स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है गरीब छात्र-छात्राएं महंगे फोन नहीं खरीद पाते उत्तर प्रदेश सरकार ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं हेतु स्मार्टफोन वितरण का संकल्प लिया है आज स्मार्टफोन पाते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई पड़ी उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों ने अपने भविष्य निर्माण में स्मार्टफोन की आवश्यकता बताई स्मार्टफोन का वितरण कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसके पाठक के निर्देशन , डा. राजपाल के संयोजन में किया गया महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो अंजनैय पांडे प्रो अजय वर्मा प्रो सुमन सिंह राजकृष्ण शर्मा सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने गरिमामई तरीके से स्मार्टफोन का वितरण किया। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने सफल वितरण के लिए महाविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया

महिलाओं के आरक्षण पर असहमति दुर्भाग्यपूर्णः डॉ. रागिनी सोनकर लड़कियों की जॉब सुरक्षा से जुड़ा है भ्रूण हत्या विधानसभा में डॉ रागिनी ने उठाया सवाल