बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने कहा कि लाभार्थी के खाते में सरकारी धन की किस्त भेज दिए जाने के बाद भी शिकायत मिल रही है कि निर्माण शुरू नहीं हुआ है। ऐसे लाभार्थियों की जांच कराई जा रही है। मौके पर निर्माण कार्य प्रारंभ न पाया गया तो सरकारी धन की रिकवरी कराई जायेगी। गांव में तैनात सचिव भी इस लापरवाही में जिम्मेदार माने जायेंगे। उन पर भी कार्रवाई की जायेगी। उक्त बातें पिलकिछा गांव में शुक्रवार को आयोजित लाभार्थी प्रोत्साहन बैठक में उन्होंने कही। कहा कि विकास खंड में सैकड़ों आवास अपूर्ण होने की शिकायत मिली है। जिसमें कुछ लाभार्थियों के द्वारा निर्माण शुरू ही नहीं कराया गया है। टीम गठित करके सभी आवासों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने गांवों में तैनात सचिव को आदेशित किया कि जहां अभी तक निर्माण शुरू नहीं हुआ हो उसका शुभारंभ तुरंत कराएं। जिन लाभार्थियों को आवास का पूरा पैसा दे दिया गया है। वह छत का काम तत्काल पूरा करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरते जाने पर सरकारी धन की रिकवरी के साथ साथ सचिव पर भी कार्रवाई की जायेगी।