खखरेरू/फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के पौली कस्बे निवासी अजय मोदनवाल घर के बाहर बनी दुकान में दुकान चलाते हैं। दुकान में बीती देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त भुक्तभोगी दुकानदार घर मे स्वजनों के साथ सोया हुआ था। दुकान के अंदर से उठ रही लपटों व धुएं के गुबार को देखकर पड़ोसियों ने आवाज लगाई। तब उसकी नींद खुली। जिसने मुहल्लेवाशियो के साथ आग बुझाने के प्रयास में लग गया। लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। भुक्तभोगी दुकानदार ने लगभग 50 हजार के नुकसान की बात कही है।

फ़तेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव सम्पर्क मार्ग में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया। हलांकि ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित एक विद्युत पोल में रुक गया। जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी उदय प्रताप लोधी पुत्र राजेन्द्र लोधी जो कि ट्रैक्टर में मशीन लगाकर धान कूटने का काम करता है। गुरुवार सुबह वह ट्रैक्टर लेकर धान कूटने मलांव गांव गया था। जहां से वापस लौटते समय जैसे ही ट्रैक्टर गांव के बाहर सड़क पर पहुंचा अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे चला गया। जो कि सड़क किनारे लगे एक हाईटेंशन विद्युत लाइन के खम्भे में अटक गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे गिर गया। जो कि घायल हो गया। चीखपुकार सुनकर पहुँचे राहगीरो ने घटना के बावत घायल के स्वजनों को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंचे स्वजनों ने नीचे गिरे ट्रैक्टर चालक व मालिक को सुरक्षित बाहर निकालकर निजी साधन की सहायता से आनन फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान समाचार लिखे जाने तक घायल ट्रैक्टर चालक व मालिक की तबियत सामान्य व पहले से बेहतर बताई गई। क्रेन की मदद ने लोगो ने पलते हुए ट्रैक्टर को सुरक्षित निकलवाकर घर पहुंचा दिया। ग्रामीणों ने हादसे की वजह सड़क का जर्जर अवस्था व गड्ढा युक्त होना बताया है।

केंद्रीयमंत्री की उपस्थिति में दर्ज हुई एफआईआर ,फतेहपुर‌‌।औग बुधवार की रात पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम गोधरौली के निकट रेलवे लाइन से युवक का शव बरामद होने की सूचना ग्राम बनियान खेड़ा निवासी मृतक के पिता मुकेश को मिली । इससे पहले परिजन आते पुलिस ने शव को बिना पंचनामा भरे पोस्ट मार्टम भेज दिया और मृतक की साइकिल भी सुरक्षित पुलिस थाने ले आई । मृतक के परिजनों ने पुलिस की मिलीभगत के साथ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की दखलंदाजी के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई । जिसमें कीचकपुर निवासी गौरव सिंह पुत्र अज्ञात तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को नामित किया गया है। करीब पांच घंटे तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने को घेर रखा--- पुलिस ने जब इस घटना को हादसा बताया तो देखते ही देखते ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया और थानाध्यक्ष विद्या यादव को महिलाओं ने पकड़कर अपमानित करने का प्रयास किया। उपस्थित पुलिस कर्मियों ने एस0ओ0 को अन्दर सुरक्षित किया और तत्काल दो गाड़ी पीएसी लेकर बिन्दकी सी0ओ0 सुशील कुमार दुबे आ गए । केंद्रीय मंत्री के आने के बाद आए एस0पी0---- मामले को बढ़ता हुआ देखकर एस0पी0 उदयशंकर ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष विद्या यादव को लाइन कर दिया । तथा जांच के लिए एसओजी प्रथम व द्वितीय , फील्ड यूनिट टीम व बिन्दकी सी0ओ0 को लगाया गया ।इसके अतिरिक्त सर्विलांस सेल फतेहपुर के सी0ओ0 अरुण कुमार राय ने अपनी जांच शुरू की जिसमें यह निष्कर्ष निकला है कि मृत्यु से पहले मृतक के मोबाइल से पुलिस को बताया गया कि “ दीपक की लाश पड़ी है उठा ले जाओ ” पुलिस हत्या और आत्महत्या के फेर में उलझी---- कयास लगाए जा रहे हैं साइकिल सुरक्षित मिलने की वजह आत्महत्या भी हो सकती है लेकिन पुलिस का मानना है कि बिना जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कह पाना संभव नहीं है। एसडीएम बिन्दकी ने की सरकारी सहायता दिलाए जाने की की घोषणा----- इकलौते पुत्र की मृत्यु पर एसडीएम बिन्दकी अनिलकुमार ने मृतक के पिता के नाम दो बीघा कृषि भूमि तथा एक प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है भोर पहर पुलिस ने बताया था रेल हादसा, साइकिल मिली सुरक्षित---- बुधवार की रात 11 बजे जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी शायद तब तक मृतक दीपक विश्वकर्मा के शव को सील करके पुलिस पीएम हाउस भेज चुकी थी। परिजनों के आने पर पुलिस ने इस घटना को रेल हादसा बताया। मृतक के परिजन रात भर रोते बिलखते रहे । सुबह जब ग्रामीणों की भीड़ ने मृतक की साइकिल के बारे में पूछा तो साइकिल भी थाने में खड़ी मिली । साइकिल पूरी तरह से सुरक्षित है। सवाल यह उठता है कि रेल हादसा है तो साइकिल इतनी सुरक्षित कैसे है। बिना पंचनामा के शव को पोस्ट मार्टम क्यों भेजा केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस से किया सवाल----- सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम थाने में देखकर करीब 12 बजे फतेहपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बिन्दकी विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह थाने में आते ही औंग एस0ओ0 विद्या यादव व सी0ओ0 बिन्दकी से पूरे मामले की जानकारी ली , जिसमें साध्वी जी ने तुरन्त पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिना पंचनामा के शव को पोस्ट मार्टम हेतु क्यों भेज दिया गया ? साध्वी जी ने परिजनों तथा ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्हें ढांढस बंधाया । परिजनों ने रेलवे लाइन से शव को लाने वाले तथा थाने पोस्ट मार्टम हाउस ले जाने वाले पुलिस कर्मियों तथा जिस वाहन से शव को ले जाया गया है उसे भी दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाय , जिस पर मृतक दीपक विश्वकर्मा के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी तथा हत्यारों को भी बख्शा नहीं जायेगा। जब थाना बन गया छावनी---- गुरूवार को पंचायत घर औंग स्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने काफिले के साथ आ रही थी तभी रास्ते में ग्रामीणों से घिरे थाने को देखकर उनका पूरा काफिला रुक गया और करीब ढाई घंटे तक थाने में हंगामा होता रहा । इन ढाई घंटों में पूरा थाना छावनी बना रहा दो गाड़ी पीएसी व लगभग जनपद का सभी थानों का फोर्स मौजूद था। मामले के बावत एसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही वजह पता चलेगी उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

फतेहपुर में पीड़ित को राधानगर थाना पुलिस ने भगाया तो एसपी से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार,रंजिश के चलते दबंग ने दलित रिश्तेदार सहित परिजनों को पीटकर किया घायल फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के रारा मंगतपुर गांव निवासी रन्नो पति रहिमाल रैदास से पहले से चली आ रही रंजिश के चलते बच्चे की छठी कार्यक्रम में आए रिश्तेदार राकेश रैदास को गांव के दबंग व अपराधी किस्म के व्यक्ति दीपू मिश्रा पुत्र बाबू मिश्रा ने पहले गालीगलौज किया। विरोध करने पर लाठी से पीटने लगा। शोरगुल सुन कर रिश्तेदार को बचाने आए परिजनों को भी पीट कर घायल कर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। शिकायत के बावजूद थाना पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर आज पीडित परिवार पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से मुलाकात कर मामले की शिकायत कर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

अगर बात करे तो दिसम्बर माह में इस बार गुलाबी सर्दी देखने को मिली हालांकि जैसे ही नए वर्ष का शुभारंभ हुआ तो वैसे ही अचानक मौसम में भी बदलाव देखने को मिला , जहाँ 3से 4दिनों से लगातार ठिठुरन भरी सर्दी ने लोगो का काम काज करना बिल्कुल दूभर कर रखा है वही दूसरी ओर गांव में लोग अपने साथ साथ अपने बेजुबान जानवरों के अलाव व बोरे के कपड़ों की तैयारी कर रहे है । जब आम लोगो से बात की गई तो उन्होंने बताया की दिसम्बर बिल्कुल हल्की ठंडक थी पर जैसे ही जनवरी की शुरुआत हुई तो मौसम बदल गया भयंकर ठंड व पाले के करण कोई भी काम नही हो पा रहा वही हम लोग तो इस सर्द से बचने के लिए अलाव व गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे है पर बेजुबानो को भी अलाव व बोरे के कपड़े तैयार करके उन्हें पहएनाया जा रहा है । वही जब समाज सेवी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस ठंड में हर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए व हमारे समाज में कुछ इस तरह के लोग भी है जिनके पास ठंड से बचने के संसाधन उपलब्ध नही उनके लिए प्रसाशन व आम लोगों कम्बल व अन्य सामग्री का वितरण करना चाहिए जिससे वो लोग भी सुरक्षित रहे इस हाड़ कपाऊ ठंड में।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.