उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत मौसम के बदल रहे मिजाज से लोग परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं खुश किसान खुशहाल नजर आ रहा है किसानों को फसलों पर पानी लगाने से बचत होती नजर आ रही है तो वहीं आम जनमानस अभी सर्दी से बेहाल था किंतु एक बार फिर बदले मौसम ने लोगों को असंकित कर दिया है

फतेहपुर में होने लगी राम की गूंज बच्चों ने बहाई राम रस धार फतेहपुर जिले के हरिहर गंज स्थित एक हाल में सांस्कृतिक कला का आयोजन किया गया । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से ही बच्चों वा राम भक्तों में उल्लास देखने को मिल रहा है आज फतेहपुर के हरिहर गंज इलाके में ॐ शारंगधर कला गंधर्व वेद विद्या पीठ के संचालक महेंद्र अवस्थी की अगुवाई में नन्हे मुन्ने बच्चो ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास में अपनी गायन कला के माध्यम से राम के गूंज की रसदार बहाते हुए भक्तो को मनमुग्ध कर दिया वहीं इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि समाज सेवी अशोक तपस्वी ने दीप प्रज्वलन कर शुरुवात किया और उन्होंने कहा की सबके हृदय में बसने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह अलग अलग तरीके से लोगों में को खुशी और उल्लास देखने को मिल रहा है आज उसकी शुरुवात यहाँ हो चुकी है इससे एक बहुत बड़ा परिवर्तन होने वाला है और जो बच्चों के अंदर प्रतिभाएं छिपी हैं ऐसे कार्यक्रम की शुरुवात करने से प्रतिभाएं उभर कर आयेंगी । वहीं पीठ के संचालक महेंद्र अवस्थी ने बताया की आज के कार्यक्रम का शीर्षक है अयोध्या आदि से अनंत तक, होने वाले 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के की खुशी में हमारे पीठ के बच्चों ने अपने गायन कला के माध्यम से आज की प्रस्तुति की शुरुवात की है और समाज को संदेश देना चाहते है की भगवान राम के आदर्शों पर चल कर भारत को राष्ट्र हित की ओर ले जाएं । कार्यक्रम में उपस्थित पीठ के अध्यक्ष मधुसूदन दीक्षित वा विशिष्ठ अतिथि के रूप में आए दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ गोविंद दुवे ने बच्चों के इस प्रोग्राम की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया । इस कार्यक्रम में दीक्षा, काव्या, अरुणिमा, मनीषा,अविषा, आकर्षी, खुशी अर्चना,यश वर्धन,आस्था नितिका, तबला वादक नमो दीक्षित आदि सभी ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा को उजागर किया इस कार्यक्रम में सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खागा/फ़तेहपुर शासन की मन्सानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए गुरुवार को खागा तहसील परिसर के मीटिंग हाल में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वयं डीएम इंदुमती ने किया। जिन्होंने एसडीएम नन्द कुमार मौर्य के संयोजकत्व में फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन प्राप्त सभी शिकायतो को गुणवत्ता व न्याय पूर्वक ढंग से समय बद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये। जनता दर्शन के दौरान 76 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें दो सामान्य शिकायतों को एसडीएम श्री मौर्य ने बड़ी सूझ बूझ के साथ बातचीत के माध्यम से दोनों पक्षों की संतुष्टी के साथ निस्तारण कर दिया। इस दौरान डीएम इंदुमती ने मातहतो से आई जी आर एस सीएम पोर्टल में भी प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका समय बद्धता के साथ निस्तारण कराये जाने व सभी प्रकार के अधूरे निर्माणाधीन विकास कार्यों को गुणवत्ता व मानक पूर्ण ढंग से पूरे कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। इसके तुरन्त बाद उन्होंने एसडीएम श्री मौर्य व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ दामपुर की निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण किया। जिंसमे उन्होंने गड्ढा युक्त रोड होने के बावजूद भी निर्माण कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगा देखा। जिस पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिन्होंने कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए जिम्मेदारों से कार्यदाई संस्था के ठेकेदार व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण लेने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएम इंदुमती एसडीएम नन्द कुमार मौर्य, तहसीलदार समेत तहसील स्तरीय सभी विभागों के अध्यक्ष सीओ सभी थानों के थानाध्यक्ष राजस्व अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

खखरेरू/फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के पौली कस्बे निवासी अजय मोदनवाल घर के बाहर बनी दुकान में दुकान चलाते हैं। दुकान में बीती देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त भुक्तभोगी दुकानदार घर मे स्वजनों के साथ सोया हुआ था। दुकान के अंदर से उठ रही लपटों व धुएं के गुबार को देखकर पड़ोसियों ने आवाज लगाई। तब उसकी नींद खुली। जिसने मुहल्लेवाशियो के साथ आग बुझाने के प्रयास में लग गया। लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। भुक्तभोगी दुकानदार ने लगभग 50 हजार के नुकसान की बात कही है।

खागा/फ़तेहपुर बीती रात गस्ती के समय खखरेरू थाना उपनिरीक्षक प्रह्लाद यादव ने मुखबिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कनपुरवा तिराहे के पास से एक बाइक सवार दो शातिर वांछित अभियुक्तों अनिल दुबे पुत्र तेज प्रताप निवासी ग्राम नरैनी थाना किशनपुर व खेमराज दुबे पुत्र कमल किशोर दुबे निवासी ग्राम नरैनी थाना किशनपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस व एक बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने शातिर अपराधी करार दिया है। जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बरामद बाइक को भी एमवी ऐक्ट के तहत सीज कर दिया।

अमौली/फतेहपुर विकास खंड अमौली के नराखा बाबा में आयोजित बलिदानी साबू टी20 प्रीमियम लीग फाइनल का महा मुकाबला मैच अनवी हॉस्पिटल कानपुर की टीम तथा जय दानवीर बाबा टीम न्योरी के बीच हुआ। जय दानवीर बाबा टीम न्योरी जलालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अनवी हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित 20ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मनीष उमराव ने 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 75 रन बनाए इसके अलावा हनी व राम ठाकुर ने अपनी टीम के लिए 22-22 रनो का योगदान दिया। अनवी हॉस्पिटल की टीम के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए जय दानवीर बाबा न्योरी जलालपुर शुरुआती ओवरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसने 4 रन के निजी स्कोर में अपने तीन विकेट खो दिए पूरी टीम लगभग धराशाई हो गई। लेकिन जय दानवीर बाबा न्योरी जलालपुर टीम के कप्तान आदर्श पटेल ने नवें विकेट पर खेलते हुए टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दो चौके व नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाए हलांकि आखिरी तक लड़ते हुए अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। और अनवी हॉस्पिटल कानपुर की टीम 5 विकेट से जीत गई। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आशीष तथा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष उमराव को दिया गया। अनवी हॉस्पिटल टीम की तरफ से इस मैच में सर्वाधिक 4 विकेट राधे यादव ने लिएं। जीवाईसीयू सदस्यों ने विजेता टीम को 40,000 नगद तथा ट्राफी व उपविजेता टीम को 25,000 नगद तथा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। वही अनवी हॉस्पिटल टीम के मालिक मो. एहसास, राजेश उत्तम, डॉ यार मोहम्मद ने दोनों टीमों को बधाई दी। जीवाईसीयू परिवार ने टूर्नामेंट में आएं हुए सभी अतिथियों खिलाड़ियों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जीवाईसीयू संरक्षक सभाजीत साहू, राजेश पटेल, मोहम्मद हसन, गोविंद पटेल, अनूप सचान,राजू उर्फ राज शेखर, अध्यक्ष एबी बाबू, उपाध्यक्ष इं. पंकज यादव, कोषाध्यक्ष अंकित पटेल, प्रधान धर्म पाल, रामेश दिवाकर, भूपेन्द्र राहुल यादव, धीरेंद्र पटेल, सौरभ पटेल,रामा सदन जहानाबाद सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।

केंद्रीयमंत्री की उपस्थिति में दर्ज हुई एफआईआर ,फतेहपुर‌‌।औग बुधवार की रात पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम गोधरौली के निकट रेलवे लाइन से युवक का शव बरामद होने की सूचना ग्राम बनियान खेड़ा निवासी मृतक के पिता मुकेश को मिली । इससे पहले परिजन आते पुलिस ने शव को बिना पंचनामा भरे पोस्ट मार्टम भेज दिया और मृतक की साइकिल भी सुरक्षित पुलिस थाने ले आई । मृतक के परिजनों ने पुलिस की मिलीभगत के साथ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की दखलंदाजी के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई । जिसमें कीचकपुर निवासी गौरव सिंह पुत्र अज्ञात तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को नामित किया गया है। करीब पांच घंटे तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने को घेर रखा--- पुलिस ने जब इस घटना को हादसा बताया तो देखते ही देखते ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया और थानाध्यक्ष विद्या यादव को महिलाओं ने पकड़कर अपमानित करने का प्रयास किया। उपस्थित पुलिस कर्मियों ने एस0ओ0 को अन्दर सुरक्षित किया और तत्काल दो गाड़ी पीएसी लेकर बिन्दकी सी0ओ0 सुशील कुमार दुबे आ गए । केंद्रीय मंत्री के आने के बाद आए एस0पी0---- मामले को बढ़ता हुआ देखकर एस0पी0 उदयशंकर ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष विद्या यादव को लाइन कर दिया । तथा जांच के लिए एसओजी प्रथम व द्वितीय , फील्ड यूनिट टीम व बिन्दकी सी0ओ0 को लगाया गया ।इसके अतिरिक्त सर्विलांस सेल फतेहपुर के सी0ओ0 अरुण कुमार राय ने अपनी जांच शुरू की जिसमें यह निष्कर्ष निकला है कि मृत्यु से पहले मृतक के मोबाइल से पुलिस को बताया गया कि “ दीपक की लाश पड़ी है उठा ले जाओ ” पुलिस हत्या और आत्महत्या के फेर में उलझी---- कयास लगाए जा रहे हैं साइकिल सुरक्षित मिलने की वजह आत्महत्या भी हो सकती है लेकिन पुलिस का मानना है कि बिना जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कह पाना संभव नहीं है। एसडीएम बिन्दकी ने की सरकारी सहायता दिलाए जाने की की घोषणा----- इकलौते पुत्र की मृत्यु पर एसडीएम बिन्दकी अनिलकुमार ने मृतक के पिता के नाम दो बीघा कृषि भूमि तथा एक प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है भोर पहर पुलिस ने बताया था रेल हादसा, साइकिल मिली सुरक्षित---- बुधवार की रात 11 बजे जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी शायद तब तक मृतक दीपक विश्वकर्मा के शव को सील करके पुलिस पीएम हाउस भेज चुकी थी। परिजनों के आने पर पुलिस ने इस घटना को रेल हादसा बताया। मृतक के परिजन रात भर रोते बिलखते रहे । सुबह जब ग्रामीणों की भीड़ ने मृतक की साइकिल के बारे में पूछा तो साइकिल भी थाने में खड़ी मिली । साइकिल पूरी तरह से सुरक्षित है। सवाल यह उठता है कि रेल हादसा है तो साइकिल इतनी सुरक्षित कैसे है। बिना पंचनामा के शव को पोस्ट मार्टम क्यों भेजा केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस से किया सवाल----- सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम थाने में देखकर करीब 12 बजे फतेहपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बिन्दकी विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह थाने में आते ही औंग एस0ओ0 विद्या यादव व सी0ओ0 बिन्दकी से पूरे मामले की जानकारी ली , जिसमें साध्वी जी ने तुरन्त पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिना पंचनामा के शव को पोस्ट मार्टम हेतु क्यों भेज दिया गया ? साध्वी जी ने परिजनों तथा ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्हें ढांढस बंधाया । परिजनों ने रेलवे लाइन से शव को लाने वाले तथा थाने पोस्ट मार्टम हाउस ले जाने वाले पुलिस कर्मियों तथा जिस वाहन से शव को ले जाया गया है उसे भी दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाय , जिस पर मृतक दीपक विश्वकर्मा के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी तथा हत्यारों को भी बख्शा नहीं जायेगा। जब थाना बन गया छावनी---- गुरूवार को पंचायत घर औंग स्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने काफिले के साथ आ रही थी तभी रास्ते में ग्रामीणों से घिरे थाने को देखकर उनका पूरा काफिला रुक गया और करीब ढाई घंटे तक थाने में हंगामा होता रहा । इन ढाई घंटों में पूरा थाना छावनी बना रहा दो गाड़ी पीएसी व लगभग जनपद का सभी थानों का फोर्स मौजूद था। मामले के बावत एसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही वजह पता चलेगी उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।