Transcript Unavailable.

यूपी के फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गांव में फूल सिंह पुत्र रामप्रसाद यादव के घर में बीती रात चूल्हे की चिंगारी से घर में अचानक आग लगने से घर के अंदर बंधी करीब दो लाख कीमत की चार भैंसे जिंदा जल गईं। सुबह पीड़ित ग्रह स्वामी के देखा तो होश उड़ गए। ग्रह स्वामी ने बताया कि बीती देर रात वह खाना खाकर दूसरे घर परिवार के साथ सोने चला गया था। तभी रात में अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। भीषण आग से घर में रखी सामग्री भी जलकर राख हो गई है। धुंआ निकलने से एकत्र हुए ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और हल्का लेखपाल को दी है।

स्लग- अवैध निर्माण का विरोध करने पर दबंगो ने वृद्ध को कुल्हाड़ी मारकर किया घायल,4 दिनों से होस न आने पर ग्रामीणों ने SP से मांगा न्याय एंकर- यूपी के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में दबंग ग्रामीण द्वारा अवैध तरीके से जबरन घर निर्माण करने का विरोध करने पर दबंगो ने धारदार हथियारों से हमला बोलकर वृद्ध को गंभीर रूप से घायल कर जान से मारने की धमकी दिया पारिवारिक जनों ने घायल को जिलासप्ताल में भर्ती कराया जंहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है वंही आरोपियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर SP की चौखट पहुंच लगाई न्याय की गुहार। सुल्तानपुर घोष थाना के कसीदासपुर टिकरी गांव निवासी विमला देवी पत्नी रामभवन विश्वकर्मा ने अपने दो पुत्रों और गांव के दर्जनों ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंच न्याय की गुहार लगाते हुवे आरोपियों कर कार्यवाही की मांग किया और मीडिया से मुखातिब होते हुवे बताया कि गांव के रहने वाले दबंग बिंदा प्रसाद घर के बगल में रहते हैं और अवैध तरीके से रातो रात उनके घर के सामने निर्माण कर लिया जिसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंच अवैध निर्माण का विरोध किया तो बिंदा प्रसाद कुल्हाड़ी, भूरे प्रसाद हसियां, शिव बरन सबरी और अनूप पटेल लाठी लेकर मेरे पति राम भवन विश्वकर्मा पर टूट पड़े मैं बचाने पहुंची तो धक्का देकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया बेटे अनिल ने बचने का प्रयास किया तो उसे हासिये से मारकर घायल कर दिया। घायल वृद्ध के पुत्र धर्मेंद्र ने बताया कि बिंदा प्रसाद का पूरा परिवार दबंग है गांव के सभी लोग परेशान हैं इसी लिए हमारे साथ SP साहब के यंहा आये हैं मेरे पिता के सिर में कुल्हाड़ी और सबरी से मारकर गंभीर घायल कट दिया जिससे 4 दिनों बाद भी उन्हें होस नहीं आया लेकिन आरोपियों पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से गांव में घूमकर जान से मारने की धमकियां दे रहे है। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत ले ली गयी है और पुलिस टीम को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली परिसर में बने सरकारी आवास में रह रही महिला आरक्षी बीती देर शाम लापता हो गई। देर रात रिश्तेदार के यहां होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जाफरगंज थाना में तैनात महिला आरक्षी दिव्यांगना पाल बिन्दकी कोतवाली परिसर में बने आवास में रहती हैं। पति मुकुल पाल पीआरवी में तैनात है, दोनों साथ रहते हैं। लगभग दो सप्ताह से बच्चा बीमार है, जिसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। कुछ दिन पूर्व तक महिला आरक्षी सीओ बिंदकी कार्यालय में कार्यरत थी। अवकाश न मिलने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। जिससे नाराज होकर उसने अपना फोन घर में छोड़कर बिना किसी को बताए रिश्तेदार के घर कानपुर चली गई। पति के काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो गुमशुदगी दर्ज करा दी। हालांकि देर रात जब रिश्तेदारों को मालूम हुआ कि वह बिना बताए नाराज होकर घर से चली आई है तो पति को फोन पर जानकारी हुई।

युपी फतेहपुर अमौली। कस्बे में चल रहे 20 दिवसीय मेले के मध्य बारिश हो जाने के कारण यहां का मार्ग दलदल भरा हो गया। मेले में रामलीला के साथ ही रावण वध का मंचन कराया जाता है। मेले के 13वें दिन मार्ग में कीचड़ होने के बावजूद हजारों की संख्या में इटावा, मैनपुरी, मूसानगर, कानपुर, हमीरपुर आदि स्थानों से आने वाले दुकानदारों द्वारा विभिन्न दुकाने सजाई जाती है। यमुना तटवर्ती क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में ग्रामीण जमकर खरीददारी भी जमकर करते है। बड़ी संखया में लोग यहां पर आते हैं।

युपी फतेहपुर, । दस दिनों से लगातार चित्रांश नगर के वाशिंदो को गला तर करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पाइप लाइन में बालू फंस जाने के चलते पानी नहीं पहुंच पा रहा है। करीब एक सैकड़ा परिवार अब भी पानी के लिए मशक्कत कर रहे है। चित्रांश नगर स्थित अंडरग्राउंड पाइप लाइन में बालू फंसने के कारण पाइप लाइन बीते दस दिनों से जाम पड़ी हुई है। मामले की शिकायत क्षेत्रीय लोगो द्वारा नगर पालिका के जिम्मेंदारो सहित सभासद से की गई। जिसके बाद यहां पर पानी के टैंकरो के सहारे लोगो को जलापूर्ति कराई जा रही है। वहीं जलकल जेई विजय कुमार का कहना है कि पाइप लाइन को साफ करवाकर पानी की सप्लाई को बहाल करा दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अब भी मोहल्लों के करीब एक सैकड़ा घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे सुबह शाम पीने के पानी के लिए या तो हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है या फिर दूसरों के घरों से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। बताया कि सभासद पुष्पराज पटेल द्वारा पीने के पानी के लिए टैंकरो की व्यवस्था कराई जा रही है ।