रानी कालोनी रोड में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन 109 मरीजो को निःशुल्क दिया गया परामर्श नए वर्ष के अवसर पर एवास आयुर्वेदा प्रा लि की ओर से ऋद्धि अरोग्य क्लीनिक, रानी कालोनी, फतेहपुर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का अयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुखलाल पल (जिला अध्यक्ष भाजपा ) फतेहपुर के द्वारा शिविर का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। शिविर में डा ए के चंदेल (आयुर्वेदाचार्य) द्वारा आए 109 रोगियों का निःशुल्क परिक्षण किया गया तथा परामर्श और औषधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में एवास आयुर्वेदा प्रा लि की तरफ से वीर सिंह, रोहित मौर्य तथा समाज सेविका एवं जिला मंत्री भाजपा सौम्या सिंह पटेल, श्री मति स्मिता सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, प्रशांत पटेल, सुरेश श्रीवास्तव, श्रेय शुक्ला, अखिलेश प्रताप सिंह, प्रखर शुक्ला, और राजेंद्र कुमार मौर्य (पैथोलॉजी) आदि लोग उपाथित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर। *यातायात माह के अंतिम दिन थाना अध्यक्ष सुल्तानपुर घोष व क्षेत्रा अधिकारी खागा के नेतृत्व में जनसहयोग से आधा सैकड़ा बाँटे हेलमेट* *हेलमेट लेने के लिए बाइक चालकों की लगी लम्बी लाईन,हेलमेट पाकर चालकों के खिल उठे चेहरे* *क्षेत्राधिकारी खागा ने बिना हेलमेट के बाइक सवार लोगों कों फूल देकर, हमेशा हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया*
क्या महिला आरक्षण बील से आने वाले समय में इस लोकतांत्रिक देश में क्या महिलाओं की भागीदारी सचमुच पुरुषो के समान ही होगी