फ़तेहपुर। शुक्रवार को एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय त्योहार को लेकर की गई तैयारियों की भी समीक्षा की साथ ही आरक्षी बैरक आवास, एमटी शाखा, भोजनालय, लाइन परिसर भृमण, क्वार्टर गार्ड रूम का निरीक्षण कर मातहतो को नियमित रूप से सभी जगहों की साफ सफाई कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह एएसपी विजय कुमार मिश्रा समेत पुलिस लाइन कार्यालय में तैनात समस्त महिला पुरुष अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
अमौली/फ़तेहपुर अमौली गांव में ग्राम प्रधान व पँचायत मित्र की शय पर ग्राम समाज की जमीन पर किये जा रहे अवैध भवन निर्माण कार्य मे रोक लगाते हुए क्षेत्रीय लेखपाल ने आरोपित भवन निर्माण कर्ता को आइंदा की दशा में सख्त विधिक कार्यवाही के लिए भी चेताया है। अमौली ग्राम पंचायत के प्रजापति मुहल्ले में ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन में विगत कुछ दिनों पूर्व से ग्राम प्रधान पति व पँचायत मित्र की शय से गांव के आरोपी आशाराम तिवारी द्वारा जमीन का समतलीकरण करवा उसमें जबरन भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से डीएम इंदुमती एसडीएम बिन्दकी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से कर अवैध निर्माण कार्य मे रोक लगवा दोषी जनो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिसका डीएम इंदुमती ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम बिन्दकी को मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे। एसडीएम बिन्दकी ने मामले की जांच सर्किल के कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपाल को दी थी। जिसके अनुपालन में क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच अवैध निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाते हुए आरोपी निर्माणकर्ता को पुनः निर्माण कार्य कराए जाने की दशा में सख्त विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
फतेहपुर में होने लगी राम की गूंज बच्चों ने बहाई राम रस धार फतेहपुर जिले के हरिहर गंज स्थित एक हाल में सांस्कृतिक कला का आयोजन किया गया । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से ही बच्चों वा राम भक्तों में उल्लास देखने को मिल रहा है आज फतेहपुर के हरिहर गंज इलाके में ॐ शारंगधर कला गंधर्व वेद विद्या पीठ के संचालक महेंद्र अवस्थी की अगुवाई में नन्हे मुन्ने बच्चो ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास में अपनी गायन कला के माध्यम से राम के गूंज की रसदार बहाते हुए भक्तो को मनमुग्ध कर दिया वहीं इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि समाज सेवी अशोक तपस्वी ने दीप प्रज्वलन कर शुरुवात किया और उन्होंने कहा की सबके हृदय में बसने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह अलग अलग तरीके से लोगों में को खुशी और उल्लास देखने को मिल रहा है आज उसकी शुरुवात यहाँ हो चुकी है इससे एक बहुत बड़ा परिवर्तन होने वाला है और जो बच्चों के अंदर प्रतिभाएं छिपी हैं ऐसे कार्यक्रम की शुरुवात करने से प्रतिभाएं उभर कर आयेंगी । वहीं पीठ के संचालक महेंद्र अवस्थी ने बताया की आज के कार्यक्रम का शीर्षक है अयोध्या आदि से अनंत तक, होने वाले 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के की खुशी में हमारे पीठ के बच्चों ने अपने गायन कला के माध्यम से आज की प्रस्तुति की शुरुवात की है और समाज को संदेश देना चाहते है की भगवान राम के आदर्शों पर चल कर भारत को राष्ट्र हित की ओर ले जाएं । कार्यक्रम में उपस्थित पीठ के अध्यक्ष मधुसूदन दीक्षित वा विशिष्ठ अतिथि के रूप में आए दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ गोविंद दुवे ने बच्चों के इस प्रोग्राम की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया । इस कार्यक्रम में दीक्षा, काव्या, अरुणिमा, मनीषा,अविषा, आकर्षी, खुशी अर्चना,यश वर्धन,आस्था नितिका, तबला वादक नमो दीक्षित आदि सभी ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा को उजागर किया इस कार्यक्रम में सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे ।
फतेहपुर भारतीय जनता पार्टी उत्तर नगर मंडल की आकस्मिक बैठक गुरु पैलेस में निवर्तमान नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में तय किया गया की नव नियुक्त नगर अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी जी के मनोनयन पश्चात प्रथम परिचय बैठक भारतीय जनता पार्टी के जेल रोड स्थित जिला कार्यालय में आज 4 बजे जिला अध्यक्ष माननीय मुख लाल पाल जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होनी है जिसमें नवनियुक्त नगर अध्यक्ष का स्वागत एवं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों कार्यक्रमों एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की जाएगी आप सभी नगर में रहने वाले जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी शक्ति केंद्र संयोजक प्रभारी एवं प्रवासी एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में सादर आमंत्रित हैं ll अर्चना त्रिपाठी - जिला उपाध्यक्ष एवं समन्वयक नगर मंडल उत्तर फतेहपुर
शराबियों से परेशान ग्रामीणों ने मन्दिर परिसर के पास से शराब ठेका हटवाने की उठाई मांग आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन खखरेरू नगर पंचायत के राम नगर वार्ड में रामलीला मैदान स्थित शिव मंदिर के समीप देशी शराब के ठेके के संचालन के मामले में नायब तहसीलदार शशांक राय आबकारी निरीक्षक निधि सिंह व अधिशाषी अधिकारी राजकुमार चौधरी ने मौका मुआयना किया है। मौके पर अधिकारियों को देख लोगों ने देशी शराब के ठेके को हटवाने की मांग किया और कहा कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्यवही नहीं हुई । मंदिर विद्यालय की निकटता देख अधिकारियों ने ठेकेदार को ठेका हटाने के लिए निर्देशित किया। वहीं आबकारी निरीक्षक निधि सिंह को शराब ठेके के अंदर से पानी के गिलास भी मिले हैं। जबकि ठेके में शराब बेचने का लाइसेंस होता है न कि बैठ कर पिलाने का इस बात पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सेल्समैन गिलास पानी सब बेचता है इससे रामलीला मैदान में नशेड़ियों की भीड़ लगी रहती है। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने बताया की ग्रामीणों का कहना है कि वहाँ शराब पीते है सेल्समैन व लाइसेंस धारक को भी निर्देशित कर दिया गया है की वहां से समान ले और चले जाएं वहाँ पीए नही और मन्दिर और दुकान का रास्ता अलग है ,मामला संज्ञान में लिया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
ग्रामीणों ने मन्दिर परिसर के पास से शराब ठेका हटवाने की मांग आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन खखरेरू नगर पंचायत के राम नगर वार्ड में रामलीला मैदान स्थित शिव मंदिर के समीप देशी शराब के ठेके के संचालन के मामले में बुधवार को नायब तहसीलदार शशांक राय आबकारी निरीक्षक निधि सिंह व अधिशाषी अधिकारी राजकुमार चौधरी ने मौका मुआयना किया है। मौके पर अधिकारियों को देख लोगों ने देशी शराब के ठेके को हटवाने की मांग की। मंदिर विद्यालय की निकटता देख अधिकारियों ने ठेकेदार को ठेका हटाने के लिए निर्देशित किया। वहीं आबकारी निरीक्षक निधि सिंह को शराब ठेके के अंदर से पानी के गिलास भी मिले हैं। जबकि ठेके में शराब बेचने का लाइसेंस होता है न कि बैठ कर पिलाने का इस बात पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सेल्समैन गिलास पानी सब बेचता है इससे रामलीला मैदान में नशेड़ियों की भीड़ लगी रहती है। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने बताया की ग्रामीणों का कहना है कि वहाँ शराब पीते है सेल्समैन व लाइसेंस धारक को भी निर्देशित कर दिया गया है की वहां से समान ले और चले जाएं वहाँ पीए नही और मन्दिर और दुकान का रास्ता अलग है ,मामला संज्ञान में लिया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
*विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन* खखरेरु फतेहपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत घरवासीपुर में किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा घरवासीपुर गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया विकास पासवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी वाली रथ प्रचार वाहन का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विधवा पेंशन आवास वृद्धा पेंशन जैसी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं में छूटे हुए अभ्यर्थियों को शत प्रतिशत संतृप्त किया जाना है व सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में हर नागरिक को जानकारी हो जिससे कि हर पात्र व्यक्ति लाभ ले सके और सभी नागरिकों को सभी सुविधाएं व सभी हाथों में रोजगार व आत्म निर्भर हो सके सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के पांच साल तक मुफ्त राशन का वितरण किया गया यह कार्यक्रम विकास पासवान की अध्यक्षता में किया गया घरवासीपुर प्रधान सीमा देवी प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह पटेल श्याम यादव प्रवीण पाण्डेय राकेश पाल गया पाल मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार त्रिवेदी लुकमान अहमद सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
अमौली ब्लांक के बुदंडा गांव के संत स्वामी जगदगुरु आत्मानंद महाराज जी को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। स्वामी जी अब मध्य प्रदेश के पथरिया लखरौनी दमोह मे चौमुख नाथ परमधाम आश्रम मे रहते है। संतो और विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया है। विश्व हिंदू जागरण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हनिष्ठ कनिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज को भी समारोह में विशेष सम्मान के साथ आमन्त्रण मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के भव्य अवसर का हिस्सा बनना उनका परम सौभाग्य है। कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने राष्ट्र को संदेश देते हुए यह भी कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण भारत नही अपितु विश्व, विश्व नही अपितु त्रलोक की राजधानी बनने जा रही है भगवान श्रीराम श्रीधाम अवध से बैठकर त्रिलोक का नियंत्रण करेंगे। तीन लोक चौदह भवन का शासन श्रीधाम अवध से चलेगा भगवान श्रीराम अवध को राजधानी बनाकर तीनो लोको का नियंत्रण यही से करेंगे हमारे लाखो पूर्वज, लाखो संत, लाखो कार्यसेवक बलिदान हो गए आज परमात्मा की कृपा से वो दिन वो अवसर और शुभकार्य देखने का हम सबको सौभाग्य मिलेगा निज नैनन देखन चहों, रघुपति कर अभिषेक। 22 जनवरी का जो दिन होगा वो विश्व पटल के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा। जिससे पूरी दुनिया की संस्कृत, सभ्यता और संस्कारो की शुरुआत होगी।
शहर के पत्थरकटा चौराहा स्थित नवीन मार्केट हाल मे सलमानी एकता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी व प्रदेश सचिव मो. अनवार सलमानी ने अपनी टीम के साथ शिरकत की। बैठक के दौरान समाज की बदहाली पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी ने समाज के उत्थान एव बच्चो को शैक्षिक स्तर को सुधारने व रोजगार के नये-नये अवसरों से जोड़ने के लिये केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के माध्यम से विभिन्न कोर्साे के प्रशिक्षण हासिल कर स्वरोजगार व अन्य रोजगार से जुड़ने का आह्वान
बांदा सागर रोड स्थित बगिया में पूर्व विधायक विक्रम सिंह के आवास में भाजपा नेता चेतन धवन की अगुवाई में नवमनोनीत दक्षिण नगर अध्यक्ष रितेश कुमार गुप्ता उर्फ शोल्डी का फूल मालाओ से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। बताते चले की युवा भाजपा नेता रितेश कुमार गुप्ता पिछले काफी वर्षो से पार्टी के हर कार्यो में बढ-चढकर भागेदारी निभाई। उनके कार्याे को देखते हुए शीर्ष नेताओ ने शहर के दक्षिण नगर की जिम्मेदारी सौपी है जिस पर नवमनोनीत नगर अध्यक्ष श्री गुप्ता का कहना है कि जिस भरोसे और बिश्वास के साथ पार्टी ने उन्हे जिम्मेदारी सौपी है उसका निर्वाहन लोकसभा के चुनाव में उनके समाज बढ-चढकर भागेदारी निभाते पार्टी प्रत्याशी को वोट करने का काम करेगे और कार्यकाल को वह एक नई राह देते हुए एतिहासिक बनाने का काम करेगे। इस मौके पर अखिलेश सिंह, बलकेश मिश्रा, आदित्य पाण्डेय, रणधीर सिंह, राहुल गुप्ता, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे।