फतेहपुर में होने लगी राम की गूंज बच्चों ने बहाई राम रस धार फतेहपुर जिले के हरिहर गंज स्थित एक हाल में सांस्कृतिक कला का आयोजन किया गया । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से ही बच्चों वा राम भक्तों में उल्लास देखने को मिल रहा है आज फतेहपुर के हरिहर गंज इलाके में ॐ शारंगधर कला गंधर्व वेद विद्या पीठ के संचालक महेंद्र अवस्थी की अगुवाई में नन्हे मुन्ने बच्चो ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास में अपनी गायन कला के माध्यम से राम के गूंज की रसदार बहाते हुए भक्तो को मनमुग्ध कर दिया वहीं इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि समाज सेवी अशोक तपस्वी ने दीप प्रज्वलन कर शुरुवात किया और उन्होंने कहा की सबके हृदय में बसने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह अलग अलग तरीके से लोगों में को खुशी और उल्लास देखने को मिल रहा है आज उसकी शुरुवात यहाँ हो चुकी है इससे एक बहुत बड़ा परिवर्तन होने वाला है और जो बच्चों के अंदर प्रतिभाएं छिपी हैं ऐसे कार्यक्रम की शुरुवात करने से प्रतिभाएं उभर कर आयेंगी । वहीं पीठ के संचालक महेंद्र अवस्थी ने बताया की आज के कार्यक्रम का शीर्षक है अयोध्या आदि से अनंत तक, होने वाले 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के की खुशी में हमारे पीठ के बच्चों ने अपने गायन कला के माध्यम से आज की प्रस्तुति की शुरुवात की है और समाज को संदेश देना चाहते है की भगवान राम के आदर्शों पर चल कर भारत को राष्ट्र हित की ओर ले जाएं । कार्यक्रम में उपस्थित पीठ के अध्यक्ष मधुसूदन दीक्षित वा विशिष्ठ अतिथि के रूप में आए दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ गोविंद दुवे ने बच्चों के इस प्रोग्राम की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया । इस कार्यक्रम में दीक्षा, काव्या, अरुणिमा, मनीषा,अविषा, आकर्षी, खुशी अर्चना,यश वर्धन,आस्था नितिका, तबला वादक नमो दीक्षित आदि सभी ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा को उजागर किया इस कार्यक्रम में सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे ।