खागा/फ़तेहपुर शासन की मन्सानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए गुरुवार को खागा तहसील परिसर के मीटिंग हाल में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वयं डीएम इंदुमती ने किया। जिन्होंने एसडीएम नन्द कुमार मौर्य के संयोजकत्व में फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन प्राप्त सभी शिकायतो को गुणवत्ता व न्याय पूर्वक ढंग से समय बद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये। जनता दर्शन के दौरान 76 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें दो सामान्य शिकायतों को एसडीएम श्री मौर्य ने बड़ी सूझ बूझ के साथ बातचीत के माध्यम से दोनों पक्षों की संतुष्टी के साथ निस्तारण कर दिया। इस दौरान डीएम इंदुमती ने मातहतो से आई जी आर एस सीएम पोर्टल में भी प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका समय बद्धता के साथ निस्तारण कराये जाने व सभी प्रकार के अधूरे निर्माणाधीन विकास कार्यों को गुणवत्ता व मानक पूर्ण ढंग से पूरे कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। इसके तुरन्त बाद उन्होंने एसडीएम श्री मौर्य व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ दामपुर की निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण किया। जिंसमे उन्होंने गड्ढा युक्त रोड होने के बावजूद भी निर्माण कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगा देखा। जिस पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिन्होंने कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए जिम्मेदारों से कार्यदाई संस्था के ठेकेदार व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण लेने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएम इंदुमती एसडीएम नन्द कुमार मौर्य, तहसीलदार समेत तहसील स्तरीय सभी विभागों के अध्यक्ष सीओ सभी थानों के थानाध्यक्ष राजस्व अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।