खखरेरू/फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के पौली कस्बे निवासी अजय मोदनवाल घर के बाहर बनी दुकान में दुकान चलाते हैं। दुकान में बीती देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त भुक्तभोगी दुकानदार घर मे स्वजनों के साथ सोया हुआ था। दुकान के अंदर से उठ रही लपटों व धुएं के गुबार को देखकर पड़ोसियों ने आवाज लगाई। तब उसकी नींद खुली। जिसने मुहल्लेवाशियो के साथ आग बुझाने के प्रयास में लग गया। लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। भुक्तभोगी दुकानदार ने लगभग 50 हजार के नुकसान की बात कही है।