अमौली/फतेहपुर विकास खंड अमौली के नराखा बाबा में आयोजित बलिदानी साबू टी20 प्रीमियम लीग फाइनल का महा मुकाबला मैच अनवी हॉस्पिटल कानपुर की टीम तथा जय दानवीर बाबा टीम न्योरी के बीच हुआ। जय दानवीर बाबा टीम न्योरी जलालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अनवी हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित 20ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मनीष उमराव ने 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 75 रन बनाए इसके अलावा हनी व राम ठाकुर ने अपनी टीम के लिए 22-22 रनो का योगदान दिया। अनवी हॉस्पिटल की टीम के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए जय दानवीर बाबा न्योरी जलालपुर शुरुआती ओवरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसने 4 रन के निजी स्कोर में अपने तीन विकेट खो दिए पूरी टीम लगभग धराशाई हो गई। लेकिन जय दानवीर बाबा न्योरी जलालपुर टीम के कप्तान आदर्श पटेल ने नवें विकेट पर खेलते हुए टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दो चौके व नौ छक्कों की मदद से 74 रन बनाए हलांकि आखिरी तक लड़ते हुए अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। और अनवी हॉस्पिटल कानपुर की टीम 5 विकेट से जीत गई। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आशीष तथा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष उमराव को दिया गया। अनवी हॉस्पिटल टीम की तरफ से इस मैच में सर्वाधिक 4 विकेट राधे यादव ने लिएं। जीवाईसीयू सदस्यों ने विजेता टीम को 40,000 नगद तथा ट्राफी व उपविजेता टीम को 25,000 नगद तथा ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। वही अनवी हॉस्पिटल टीम के मालिक मो. एहसास, राजेश उत्तम, डॉ यार मोहम्मद ने दोनों टीमों को बधाई दी। जीवाईसीयू परिवार ने टूर्नामेंट में आएं हुए सभी अतिथियों खिलाड़ियों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जीवाईसीयू संरक्षक सभाजीत साहू, राजेश पटेल, मोहम्मद हसन, गोविंद पटेल, अनूप सचान,राजू उर्फ राज शेखर, अध्यक्ष एबी बाबू, उपाध्यक्ष इं. पंकज यादव, कोषाध्यक्ष अंकित पटेल, प्रधान धर्म पाल, रामेश दिवाकर, भूपेन्द्र राहुल यादव, धीरेंद्र पटेल, सौरभ पटेल,रामा सदन जहानाबाद सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।