शिकायत के तीन माह बाद भी नहीं हुई जांच, अपात्र को पीएम आवास चैडगरा, फतेहपुर। देवमई विकासखंड के ग्राम पंचायत डुंडरा में एक ऐसे लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसके पास पहले से ही पक्का आवास मौजूद है तथा लाभार्थी के नाम कृषि भूमि व कानपुर में एक प्लाट होने की भी खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डुंडरा निवासी शिकायतकर्ता तथा वार्ड नम्बर तीन से ग्राम पंचायत सदस्य गणेश शंकर पाण्डेय पुत्र कृष्णदत्त पाण्डेय द्वारा माह अक्टूबर में एक हलफनामिया शिकायतपत्र जिलाधिकारी को दिया गया था जिसमें उल्लेख है कि गांव के अपात्र तरुणकुमार पुत्र राजनारायण को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जिसके पास पर्याप्त कृषि भूमि तथा रहने के लिए पक्का मकान पहले से उपलब्ध है, दिए गए हलफनामे में अन्य जनपद महोबा में भी उक्त लाभार्थी के नाम कृषि भूमि होने का जिक्र किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि तीन माह बीत गए अभी तक जांच पत्रावली पी0डी0 फतेहपुर की बेंच से आगे नहीं बढ़ सकी है। शिकायतकर्ता गणेश शंकर ने कहा है कि उक्त अपात्र लाभार्थी से सुविधाशुल्क लेकर ही आवास आवंटित हुआ है क्योंकि पात्र लाभार्थियों के पास देने के लिए सुविधा शुल्क नहीं है, इसीलिए पात्र लोग सरकार की इस योजना से वंचित रह जाते हैं और अपात्र लोग पैसे की खनक से गरीबों के हिस्से का लाभ अधिकारियों की कृपा से उठा रहे हैं। इसीलिए शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। खण्ड विकास अधिकारी देवमई सुषमा ने बताया की अपात्र लाभार्थी की ब्लॉक स्तर से जांच की जाएगी , जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही होगी।