उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया ज़िला के भाटपारानी से पुनीत कुमार पांडेय ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लार नगर पंचायत के मठ वार्ड स्थित एक विद्यालय में वर्ष 2023 अगस्त माह से इंडिया मार्क का हैंडपंप ख़राब पड़ा हुआ था। इस कारण बच्चों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा था ,दूषित जल पी कर बच्चे परेशान हो रहे थे । प्रधानाध्यापक द्वारा इस समस्या के बारे में मोबाइल वाणी के टीम को बताया गया। जिसके बाद देवरिया मोबाइल वाणी में इस ख़बर को प्रमुखता से शीर्षक 'विकसित भारत अमृत काल फिर पानी को तरसे नौनिहाल ' के साथ दिनांक 9 मार्च 2024 को चलाया गया। ख़बर चलने के बाद देवरिया मोबाइल वाणी टीम के द्वारा मठ वार्ड के सभासद पप्पू लेहरी से दूरभाष में बात किया गया। आश्वासन मिलने के बाद भी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद देवरिया मोबाइल वाणी टीम द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष से भी बात किया गया।अब ख़बर का यह असर देखने को मिला कि 24 घंटे के अंदर ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने ठेकेदार बदलकर तत्काल हैंडपंप की मरम्मति करवा दी। जिससे अब विद्यालय के बच्चों के साथ आसपास के ग्रामीणों को भी पीने का शुद्ध जल मिल पाएगा। ग्रामीणों ने इस कार्य हेतु देवरिया मोबाइल वाणी का सराहना किया ।

उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया ज़िला से रजनीश भारती ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि भाटपारानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चकिया कोठी से लेकर राजपुर कटहरिया होते हुए बिहार को जोड़ने वाली मार्ग वर्षो से टूटी हुई थी। इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में बहुत समस्या होती थी। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों के पास शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था। जिसके बाद इसे एक माह पूर्व 07 जनवरी 2024 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया गया और इसे तमाम लोगों द्वारा साझा कर के जन प्रतिनिधियों और सम्बंधित अधिकारियों तक पहुँचाया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि शीघ्र ही मार्ग की मरम्मति करवा दिया गया। अब लोगों को आवागमन में राहत मिल गई है