आयुष्मान कार्ड गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है : जिलाधिकारी

देवरिया: भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खामपार में स्थित नवनिर्मित आयुष चिकित्सालय का क्षेत्रीय भाजपा विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने औचक निरीक्षण किया और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने चिकित्सकों से कहा की ठंड के इस मौसम में मरीजों के बढ़ने की संभावना बनी रहती है। इस लिए उन्हें ठंड से बचते हुए किसी भी कार्य को करने की सलाह देते हुए उनके विभिन्न समस्याओं को तत्काल गंभीरता से लेकर उनका उपचार करे और समय समय पर जागरूकता भी अभियान चलाए। इस दौरान चिकित्सकों के अलावा क्षेत्रीय भाजपा नेता मौजूद थे।

खुखुंदू ,देवरिया। खुखुंदू थानाक्षेत्र के मझवलिया नंबर 1 दरवाजे पर टहल रहे एक अधेड़ से 5 वर्षीय लड़की टकरा गई, जिससे वहां से हटा दिया, यह बात जाकर उसके घर वालों को जब पड़ोसी ने सुनी तो घर के लोग उपने पड़ोसी के दरवाजे पर पहुंचकर पिता पुत्र की पिटाई कर दी, लोगों के स्थानीय लोग मामला शांत हुआ इसकी सूचना पुलिस को दी। मझवलिया गांव के रहने वाले हसीमुद्दीन अली का कुछ तबीयत खराब था, इसी बीच वह दरवाजे पर टहल रहे थे, तभी बगल की लड़की आई और उनसे टकरा गई, जिसके चलते हो वह अपने शरीर से हटा दिए, वह घर जाकर पिटाई करने की बात कही, जब यह बात पड़ोसी सुने तो दरवाजे पर पहुंच गए और हसीमुद्दीन की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे लड़का आशिक की भी पिटाई कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए। स्वजन के सहयोग से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने की संवेदनशील एवं मानवीय पहल

Transcript Unavailable.

महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में रोजाना 2000 से अधिक मरीज जाते हैं इन्हीं के साथ तिमारदार भी होते हैं जहां परिसर में कोई रैन बसेरा का इंतजाम नहीं है वह अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है

महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था जचने के लिए सीएमएस ने जहां निरीक्षण किया इस दौरान वार्डों में मरीज ठंड से परेशान नजर आए और इमरजेंसी में डस्टबिन कचरा से भरा मिला जहां सीएमएस ने सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई और वार्डों में हीटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए

मेडिकल कॉलेज देवरिया में अस्थि विभाग में पहली बार एक मरीज के घुटने का प्रत्यारोपण किया गया जो सफल रहा

सतर्क रहे ठंड की मौसम में बड़ी संख्या में लोग फ्लू के चपेट में आ रहे हैं मेडिकल कॉलेज में इन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है हर रोज सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित 60-70 लोग इलाज करने के लिए पहुंच रहे हैं सावधानी डॉक्टर इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है

भाटपार रानी,देवरिया। देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। छात्र को गंभीर हालत में देवरिया मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने छात्र को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है । आपको बता दे की वहीं घटना की सूचना मिलते ही।जब पीड़ित के परिजन पीएचसी भाटपार रानी लेकर पहुंचे तो गोलीकांड के पीड़ित की जान जाने की स्थिति बनी हुई थी जिसको देखते ही स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका एंबुलेंस यूपी 32 एजी 0183 के चालक पवन सिंह व एमटी अखिलेश कुमार की रही। एंबुलेंस चालक पवन सिंह ने बताया की उक्त घटना से जुड़े मरीज हम लोगों को समय बुधवार देर शाम 8:56 पीएम में मिला जिसे हम लोगों ने संघर्ष करते हुए पीड़ित को जिला अस्पताल 9:51 पीएम के समय पर पहुंचा दिए। जिसका वर्तमान में ईलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जिसकी जान इस समय खतरे से बाहर है।