Transcript Unavailable.
भाटपाररानी,देवरिया :लार विकास खंड के ग्राम पंचायत बभनौली,चनुकी, दिक्षितौली,महुंजा,महाईचपार,कठौड़ी व करमुवा गावों में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है।वर्षो पूर्व बने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्राम पंचायत के शौचालयों में ताला लटकने से ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि कुछ गावों के सामुदायिक शौचालय खराब पड़े हैं तो कुछ सामुदायिक शौचालयों पर सुविधाओं का भी अभाव होना सामुदायिक शौचालय में निर्माण पूरा होने के बाद ताला बंद कर दिया गया है। शौचालय का ताला खोलकर चालू कराने को आए दिन ग्रामीणों की ओर से विभागीय अधिकारियों के अलावा डीएम दरबार तक शिकायत होती है। बावजूद इसके ग्राम पंचायतों की मनमर्जी के आगे अधिकारियों का निर्देश भी बेअसर साबित हो रहा है। यह केवल एक गांव के शौचालय की बदहाली नहीं है बल्कि जिले में बने अधिकांश सामुदायिक शौचालयों की यही स्थिति है। ऐसे शौचालयों का ताला खोलवाकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराए जाने को जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।इस संबंध में बीडीओ लार आनंद प्रकाश ने बताया की इसकी जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग की हैं जिसकी ज़िम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान की हैं। इस वक्त मैं बिकसित भारत संकल्प यात्रा में सलेमपुर में समल्लित हूं।
देवरिया: राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत लाखों रुपए की पेयजल योजना के तहत ग्राम पंचायत कोड़रा में दशकों पूर्व से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया हैं।लेकिन आजतक इस टंकी के सूखे रहने से ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध जल नही मिला।मजबूरन ग्रामीण खरीदे हुए पानी से अपनी प्यास बुझाते है।वही कुछ ग्रामीण आज भी अशुद्ध जल पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत हैं की शुद्ध जल पीने से अक्सर हम लोग बीमार भी पड़ जाते हैं। जिस पर कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
देवरिया: भाटपार रानी थाना क्षेत्र जो यूपी बिहार की सीमा से जुड़ा हुआ थाना क्षेत्र है। इस क्षेत्र में जब से बिहार में शराब बंदी हुई है तब से पड़ोसी प्रांत बिहार के भी शराबी लोग यूपी में प्रवेश कर शराब भट्ठियों से शराब खरीद कर पीते हुए दिखते हैं। यही स्थिति उनके लिए प्राणघातक साबित हो रही है। बात करें एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक चालक की तो भाटपार रानी-फुलवरिया मार्ग पर सेंट जेवियर्स स्कूल के निकट शराब के नशे में धूत अपांची सवार बाइक चालक बाइक स्टंट करते हुए जा रहा था! की अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिसके चलते जहां एक तरफ बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई तो वहीं युवक भी बुरी तरीक़े से जख्मी हो गया।मौके की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने जख्मी हुए युवक को पीएचसी भाटपार रानी पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराते हुए क्षतिगस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने चली गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष भाटपार रानी दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की जांच कर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
ठंड से बढे मरीज
खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर पलटा,एक की मौत,चालक घायल भाटपार रानी,देवरिया । स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम करमुआ में बृहस्पतिवार को खेत की जुताई करने हेतु ट्रैक्टर लेकर जाते समय करमुआ तटबंध पर स्थित रेगुलेटर के समीप ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर बैठे किसान की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्राम महुजा थाना भाटपार रानी निवासी 58 वर्षीय गांधी साहनी गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर लेकर करमुआ स्थित अपने खेत की जुताई कराने ले जा रहे थे । रास्ते में ग्राम करमुआ के छोटी गंडक नदी तटबंध के रेगुलेटर के आगे कुछ दूरी पर कच्ची सड़क के पास ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे गांधी साहनी तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस - पास के लोग दोनों को घायल अवस्था में लार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए ।जहां गांधी साहनी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल भेज दिया।चालक का एक पैर टूट गया था।तथा सीने मे गंभीर चोट आई है। गांधी साहनी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक गांधी साहनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
जुर्माने तक समटी विभागीय कार्रवाई
कमलावती देवी ने लगाया महिला लेखपाल पर धक्का देने का आरोप भाटपार रानी देवरिया/उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के अनेक उपाय किए जा रहे हैं लेकिन यह भाटपार रानी तहसील की बात की जाए तो बलुआ खास निवासी कमलावती अपने जमीन संबंधी फरियाद लेकर उपजिलाधिकारी भाटपार के कार्यालय पहुंची जहां पर महिला का आरोप है के उप जिलाधिकारी ने कार्यालय से बाहर करने को कहां महिला ने बताया की हमें महिला लेखपाल के द्वारा धक्का देकर गिरा दिया गया यही नहीं महिला का आरोप है कि हम राजस्व निरीक्षक को₹10000 आपने विवाद के निस्तारण के लिए दे दिया है लेकिन फिर भी हमसे ₹10000 मांगा जा रहा है हर समय यहां पर पैसे की मांग की जाती है यही नहीं महिला का आरोप है कि यहां के हल्का लेखपाल से लेकर उच्च अधिकारी तक सिर्फ लोगों से रिश्वत लेने का काम करते हैं दूसरी तरफ लोगों के कहने पर महिला अपने क्रोध पर काबू नहीं कर पाई और महिला लेखपाल को करने के लिए उसके चेंबर चली गई जहां पर महिला लेखपाल ने अपने चेंबर को बंद कर लिया उसके बाद सभी लेखपाल एकजुट होकर न्याय के लिए आई महिला जेल भेजने की मांग को लेकर कार्य का वहिष्कार करते हुए गिरफ्तार की मांग करने लगे।
देवरिया: आदर्श नगर पंचायत कस्बा लार स्थित सड़कों पर बुधवार की देर शाम जाम की समस्या से सड़क पर लोगों को जूझना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी है जिससे पैदल चलकर दुकानों पर आने जाने वाले लोग भी परेशान हो चुके हैं। प्रशासन की लापरवाही ही समस्या का मुख्य कारण बना हुआ हैं।
देवरिया जनपद के ब्लॉक भटनी के रहने वाली माधुरी देवी पत्नी राजेश साहनी लगभग 20 दिन से गुहार लगाती आ रही है कि मैं जिंदा हूं हालांकि अपने ही हाथ में अपना मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर अधिकारियों को यह बता रही है कि मैं जिंदा हूं। बरहाल यह पूरा मामला एक कोटा की दुकान को लेकर है जहां माधुरी के पति राजेश साहनी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी को मृत्यु घोषित कर दिया और कोटा को अपने नाम कर लिया महिला लगातार 20 दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रही है और यह बताने की कोशिश कर रही है मैं जिंदा हूं और मुझे मेरा कोटा मेरे नाम से वापस किया जाए