भाटपारानी विकास खंड के महना गांव में मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क की थोड़ी दूरी के बाद , खरांजा सड़क शुरू होती है और उसी खरांजा सड़क के बगल में पाइपलाइन भी बिछाई जा रही है , लेकिन वर्तमान में नाली भी सड़क पर ही बहती है । गड्ढों वाली सड़क के कारण गांव में जिनके घर एक - दूसरे के बगल में हैं , उनके दरवाजे तक जाने में काफी असुविधा होती है । ग्रामीणों का कहना है कि आपात स्थिति में एम्बुलेंस बुलानी पड़ी तो भी एम्बुलेंस दरवाजे तक नहीं आ पाती है , जिससे काफी असुविधा होती है ।