भाटपारानी विकास खंड की छोटा ग्राम पंचायत में , ग्रामीणों का कहना है कि नाली का निर्माण बीस साल पहले सांसद निधि से किया गया था , लेकिन नाली की सफाई अभी तक नहीं की गई है और सभी ग्रामीणों की नाली का पानी इस नाली में आना बंद हो जाता है , जिससे अब ग्रामीणों को जलभराव की समस्या हो रही है । प्रखंड विकास अधिकारी को एक आवेदन दिया गया है जिसमें अनुरोध किया गया है कि नाले की भी बेहतर सफाई की जाए , लेकिन अभी तक इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है , ग्रामीण बहुत निराश हैं और ग्रामीणों में गुस्सा है ।