देवरिया: भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के सरयां बाजार जो दशकों पूर्व से क्षेत्र के प्रसिद्ध बाजार में एक बाजार है।जहा सब्जी मंडी भी लगता है।खनुआ नदी के होने के कारण बासघांटी,चुहीया,गोपलापुर सहित एकला आम गांव के ग्रामीणों को सरयां बाजार में आने जाने के लिए सिर्फ पीपा पुल ही सहारा बना रहता है। राहगीरों का कहना है कि अधिकतम 9 माह तक ही पीपा पुल रहने से हम लोगो को सरायां बाजार में आने जाने के लिए सुविधा मिल पाता है लेकिन वही जब बरसता होने लगती है और नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर पीपा पुल को हटा दिया जाता है तो भटनी,सलेमपुर आदि बाजारों में आना जाना काफी दूरी भरा सफर हो जाता है। इस पर बाढ़ खंड विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा सरकारी मांग पर अगर पुल का निर्माण हो जाता तो ग्रामीणों के लिए सुविधा जनक मार्ग यह हो जाता।