उत्तरप्रदेश राज्य के देवरिया जिला से पुनीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाद पुराने रेलवे स्टेशन पर लगे अधिकांश हैंडपंप क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ हैंडपंपों को टैलो पंपों से सहारा दिया गया है , जिसके कारण रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री अशुद्ध पानी पी रहे हैं । आरोप है कि रेलवे प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है , जिससे यात्रियों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है , इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों या स्टेशन प्रभारी से भी की जा चुकी है , लेकिन अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से भी कोई विशेष पहल नहीं की गई है ।