भाटपार रानी,देवरिया: स्थानीय तहसील क्षेत्र के टीकमपार से पुरैना के तरफ जाने वाली सड़क के बीच एक पुलिया में कुछ दूरी तक भारी वाहनों के आवागमन से गड्ढा हो गया है। जो वर्तमान में दुर्घटना को दावत दे रहा है। कड़ाके की इस इस ठंड में सुबह भी घने कोहरे के कारण कुछ लोग अगर सड़क पर ध्यान देकर अपने वाहन को न चलाएं तो वहा दुर्घटना के शिकार भी हो सकते है। आपको बता दे की टीकमपार से होकर पुरैना के तरह जो मार्ग जाता है उसके बीच की पुलिया में हुए गड्ढे का कुछ माह पूर्व ही पीडब्ल्यूडी के द्वारा मरम्मत कराया गया था। लेकिन भारी वाहनों के आने जाने से यह पुलिया पुनः गड्ढे में तब्दील हो गया है।इस मार्ग के बीच पुलिया के कुछ दूरी तक टूट जाने से यह मार्ग अब दुर्घटना को दावत दे रहा है। गड्ढे को देखते ही रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों में आक्रोश हो जा रहा है।वाहन चालकों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इस गड्ढे का अगर हाल फिलहाल में मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।