देवरिया :लार विकासखंड के ग्राम पंचायत बभनौली की बात करें तो इस समय नाली का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए किया जा रहा है।ताकि प्रत्येक घरों से जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था हो जाए और ग्रामीण को सुविधा मिले। लेकिन वर्तमान में जिस नाली का निर्माण हो रहा है वह मानक विहीन है। आपको बता दे कि बभनौली गांव निवासी फिरोज़ सिद्धिकी के घर के पास से होते हुए ताजिया वाले चौक के रास्ते इद्रीश के मकान तक बनाए जा रहे नाली में बहुत सारी कमियों को देखा गया हैं। निर्माण कार्य की बात करे तो जहां एक तरफ कमजोर ईट प्रयोग हुआ है तो वही जो सिल्लापट्ट नालियों के ऊपर रखे जा रहे है वह कुछ क्रेक पाए जा रहे है।जिससे नाली के निमार्ण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद अगर प्रत्येक घरों से नालियों का बहाव शुरू किया जायेगा तो एक तरफ जहां जल जमाव की समस्या होगी तो वही कचड़ों का भी अंबार लगा रहेगा।जिससे ग्रामीणों को संक्रमण बिमारिया भी हो सकती है।इस मुद्दे पर कुछ लोगों द्वारा जिम्मेदारों से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन ज़िम्मेदार मौन है।