मौसम ने इस बार दलहनी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है ।मसूर जहां झुलस गई है वहीं चना की फसल में फलिया काफी कम हो गई है। लगातार पछुआ हवाओं के कारण मसूर चना की फसलों को लेकर किसान बहुत चिंतित है।