Transcript Unavailable.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

Transcript Unavailable.

मैं कालकार हूँ , मैं कलामकार हूँ , मैं शब्दों से सजाता हूँ जहाँ मैं शब्दों से रचना करता हूँ । मैं इसे शब्दों के साथ मनाती हूं , शब्द मेरे गीत हैं , शब्द मेरे संगीत हैं , शब्द मेरे विचार हैं , शब्द मेरा प्यार हैं , शब्द मेरे भगवान हैं , शब्द मेरी पूजा हैं , शब्द मेरी भावनाएं हैं , शब्द मेरी इच्छाएं हैं । मैं कलम हूँ , मैं कलम हूँ , मैं वे शब्द हूँ जहाँ मैं फूलों की सुगंध , मधुमक्खियों की आवाज़ , खेतों की आवाज़ , किसानों की आवाज़ , मीरा की भक्ति का शब्द बनाती हूँ । शब्द राणा की शक्ति हैं शब्द मेरे सच्चे साथी हैं शब्द मेरे अद्वितीय उपहार हैं मैं कलमकार हूं शब्द कलमकार की प्रार्थनाओं में शब्द हैं अरदास शास्त्रों में शब्द हैं । की बड़ी शब्द है जन जन में बड़ी शब्द है , शब्दों में शक्ति होती है । शब्दों में शक्ति होती है । सम्मान शब्दों पर आधारित होता है । जीवन शब्दों पर आधारित है । जहाँ मैं हूँ , वहाँ मैं हूँ । कलंकर । मैं हूं । कलंकर ।

सुने हिंदी मुक्तक कविता ,कल्पना की कली दिल में खिलने लगी भावनाओं की आंधी में हिलने लगी रूप दीपनों का दस मिला रूपसे एक कविता से मिलने लगी जिंदगी नया का एक इशारा लगा जैसे मुझको किसी का पुकारा लगा किनारा मिला मैं अकेले स चला था सफर में मगर तुम मिले तो मुझे एक सहारा लगा

अनुष्का मौर्य ने एक कविता सुनाई , कविता अश्रु बहने दो भावनाओं की सूरत है अश्रु , जब शब्द समाप्त होते हैं तो शब्द बोलते हैं , अश्रु खुशी का ज्वार और गम का भाव है । उन्हें बहने न दें , आज आपने चाँद को चूमा है , आपकी मेहनत ने आपको सफलता दिलाई है , उस भावना को आपको रोकने न दें । यदि आपने किसी ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसके साथ आप जीवन में रहे हैं , तो शब्द इस दुख को व्यक्त नहीं कर पाएंगे । आप मन को ज्ञान में कैसे समझाते हैं , इसलिए रुकें नहीं , भावनाओं के आवेग को तोड़ें , आँसू की धारा को बहने दें , आसू की धारा को धन्यवाद दें ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.