आजमगढ़ ,परमानपुर ,सौसया अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं का अभाव है ,पानी की भी सुविधा नहीं है।

आजमगढ़ ,सीता कुंड में जौनपुर जाने वाले सड़क पर गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया है। आवागमन में दिक्कत हो रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के आजमगढ़ जिले की आर्य ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है की फूलपुर के , पशुतुकवा गांव में सैकड़ों घरों के लोगों को सुबह - शाम नाले से गंदा पानी फेंकना पड़ता है जिसकी वजह से सभी परेशान है।

Transcript Unavailable.

आकांक्षा में आजम मबेनवानी से बात करते हुए उन्होंने कहा , " मऊ जिले में अधिकांश स्थानों पर बिजली विभाग द्वारा लगाए गए नए ट्रांसफॉर्मर खुले पड़े हैं । शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी संज्ञान लेने की जहमत नहीं उठा सके । आसपास के क्षेत्रों में तीन सौ सैंतीस ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं , जबकि पूरे जिले में सोलह हजार ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं , जिसमें शहर के ट्रांसफॉर्मर को तार या लोहे की जाली से ढक दिया गया है , लेकिन फिर भी नगरपालिका क्षेत्र में , बक्वाल मोड के पास पोल पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है , इसके अलावा ताजोपुर मोड के पास प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है । मोहम्मदाबाद के गोहाना कोटवाली इलाके में तराहा बाजार में ट्रांसफॉर्मर के पास एक जीवित तार की चपेट में आने से चार वर्षीय पूर्व फल दुकानदार की मौत हो गई । इसके अलावा , इसके बावजूद , नन्ना ताड़ के नीचे की सुरक्षा को ट्रांसफॉर्मर के नीचे सुरक्षित नहीं किया गया है , इसलिए जवानपुर पुरा ब्लॉक क्षेत्र के खुले ट्रांसफॉर्मर दुर्घटना पर भोजन कर रहे हैं ।

आजमगढ़ में नमस्कार बलवाड़ी , मैं राज देव हूं , मैं देश को बताना चाहता हूं कि आजमगढ़ जिले में हर जगह आतंकवादी हैं । सलेमपुर गाँव में टंकी का कोई निशान नहीं दिख रहा है , अब तक लोग नंबर चार की मशीन से पानी दे रहे हैं , इसलिए टंकी

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के आज़मगढ़ से नीलम खुश्वाहा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि फतेहपुर मण्डाव ब्लॉक के दूदारी कसबे में बिजली के जर्जर पोल हादसे को दावत दे रहे हैं। बिजली विभाग किस तरफ ध्यान नहीं दे रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.