सीमांत वेग क्या है , सीमांत वेग जब कोई वस्तु तरल में गिरती है , तो शुरू में इसका वेग बढ़ता है लेकिन कुछ समय बाद यह एक निश्चित वेग के साथ गिरने लगता है , इस निश्चित वेग को वस्तु का सीमांत वेग कहा जाता है । इस मामले में , वस्तु का वजन ज्ञान बल और उत्पादन बल के बराबर होता है , यानी वस्तु पर कार्य करने वाले सभी बल शून्य होते हैं । सीमान्त वेग वस्तु की त्रिज्या के वर्ग के समानुपाती होता है , अर्थात बड़ी वस्तु अधिक वेग के साथ गिरती है और छोटी वस्तु कम वेग के साथ गिरती है ।