हथकिला मिसरौली माइनर में पानी नहीं पहुंचा है माइनर में झाड़ियां उगी हुई है पानी न आने से किसान चिंतित हैं

अमेठी जिले में अवैध फलदार वृक्षों की‌ कटान जोरों पर हो रही है जिम्मेदार अधिकारी मौन समर्थन दिए हुए है

खबर अमेठी जनपद के गौरीगंज तहसील की ब्लॉक जामो अंतर्गत कटारी गांव की है जहां पर सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदारों की लापरवाही सामने आई है। ठेकेदारों के द्वारा पाइप डालने के लिए सड़कों को काट दिया जा रहा है। उसके बाद उसको ढकने के लिए सिर्फ मिट्टी ही डाल देते हैं। जिसके चलते वह मिट्टी बैठने से वहां गड्ढा बन जाता है और आए दिन यह गड्ढा दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है।

खबर अमेठी जनपद के कोतवाली अमेठी अंतर्गत पिंडोरिया ग्राम सभा की है, जहां अवैध खनन माफिया का धंधा जोरों पर है। पिछले कई दिनों से लगातार गांव में अवैध खनन किया जा रहा है। बगैर नंबर की जेसीबी और बगैर नंबर के डंपर के द्वारा मिट्टी की धुलाई हो रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार अवैध खनन का कार्य होता है ग्रामीणों की माने तो रात 10:00 बजे से शुरू होता है अवैध खनन सुबह होते ही बंद हो जाता है।

खबर अमेठी जनपद के भेटुआ ब्लॉक स्थित नवगिरवा संविलियन विद्यालय की है, जहां बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने विद्यालय की चार दिवारी को तोड़ते हुए दिव्यांग शौचालय व मल्टीपल हैंड वॉश की टोटी को तोड़ डाला है। प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र पाण्डेय जब सुबह विद्यालय पहुंचे तो वहां की हालत देखकर तत्काल उन्होंने विभागीय अधिकारी को सूचित किया और मौके पर डायल 112 को भी फोन किया।

Transcript Unavailable.

जगदीश पुर थाना अंतर्गत पुलिस तश्करी के लिए ले जा रहे 498कछुए बरामद कर गोमती नदी में छुड़वाए

अमेठी ,पशु अस्पताल अमेठी परिसर में गन्दगी की भरमार है सफाई व्यवस्था यहां ध्वस्त हो गई है

Transcript Unavailable.

अमेठी ,पशुपालक की पचास हजार की भैंस दो वर्ष पूर्व मर चुकी है लेकिन उसका बीमा राशि नहीं मिल रहा है पीड़ित पशुपालक से जानते हैं उसकी पीड़ा