अमेठी ,सांसद स्मृति ईरानी के घर को जाने वाले मार्ग की हालत खराब है लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही है

गांव में सफाई कर्मी लापता हो गए हैं गांव की नालियां बज बजा रही हैं सफाई कर्मी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी से सफाई करने की गुहार लगाई है खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती में बताया शीघ्र ही नाली की सफाई कराई जाएगी

जिले में अधिकांश लोग बहरेपन का शिकार हो रहे हैं 50 उम्र बीतते ही बहरा पन चपेट में ले लेता है समुचित इलाज न मिलने से लोग परेशान रहते हैं

ऊबड़ खाबड़ रोड पर चलने से लोग हो रहे हैं बीमार

शाहगढ़ विकास खंड के दर्जनों गांवों में आवारा कुत्तों का आतंक है

खबर अमेठी जनपद के तहसील अमेठी स्थित पूरे दुबान कसारा गांव की है जहां बीती शाम आकाशीय बिजली के गिरने से ग्रामीणों का काफी नुकसान हो गया।

जिलाधिकारी अमेठी तहसील में फरियादियों के समस्याओं का निराकरण करने के लिए जब पहुंची तब अधिकारियों के बेरुखी से परेशान जनता लाइन लगा दिया नए जिलाधिकारी से न्याय पाने के लिए फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी

जिले में कई जगह ओले गिरे जिससे गेहूं सरसों की फसल को भारी नुक़सान हुआ है

समूह की महिलाओं को पानी जांच के लिए किट दिए गए हैं परन्तु पानी की जांच नहीं हो रही है

हथकिला मिसरौली माइनर में पानी नहीं पहुंचा है माइनर में झाड़ियां उगी हुई है पानी न आने से किसान चिंतित हैं