नमस्ते , आप मोबाइल वाड़ी सुन रहे हैं , ठेकेदार की लापरवाही के कारण अमेठी से एमपी मिश्रा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कें खराब स्थिति में हैं और कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं । बस्ती के पास स्थापित पुरानी इंटरलॉकिंग की मरम्मत नहीं की गई है और केवल काली सड़क कोटिंग का काम किया गया है , जिसके कारण गाँव की बस्तियों में स्थित इंटरलॉकिंग को उखाड़ दिया जा रहा है और ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । साहजीपुर हल्ती स्टेशन से K . Tikar माफी आश्रम की ओर जाने वाली सड़क बस्ती के पास खानपुर अमरपुर बाजार और बनवीरपुर सहित कई गाँवों से होकर गुजरती है । इंटरलॉकिंग क्षतिग्रस्त हो गई है , इस सड़क को भी हाल ही में लेपित किया गया है , लेकिन छह किलोमीटर पुरानी इंटरलॉकिंग की मरम्मत नहीं की गई , जिससे कई ईंटें उखड़ गई हैं , बीच में गड्ढे बन गए हैं ।

बाजार में जाली नोट से कई दुकानदार तथा ग्राहक परेशान हैं जाली तथा सही नोट में मामूली अंतर होने से प्रायः सभी पहचान नहीं पाते हैं

अमेठी-बार एसोसिएशन अमेठी के चुनाव हेतु,निम्न पदों पर नामांकन पत्र किए गए दाखिल,अध्यक्ष,सीनियर उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव,सीनियर सदस्य,जूनियर सदस्य के चुनाव हेतु अमेठी बार एसोसिएशन में नामांकन किए गए दाखिल