जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीम हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में प्रति 15 ग्राम पंचायत पर 04 सदस्यीय सोशल आडिट टीम के पैनल तैयार किये जाने के लिए पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक कार्यालय में जमा/प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्र अभ्यर्थियों का चयन/साक्षात्कार 20 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन में कार्यालय जिला विकास अधिकारी के कक्ष में आयोजित किया जायेगा।