जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुरेश यादव हूँ , इसलिए मैं बारी की समस्या के बारे में बात कर रहा हूँ । बिल चार्ज होने के बाद भी नहीं आ रहा है । पर्ची नहीं आ रही है । एक बार जब कोई आता है , तो हमारे पास लंबे समय से ऐसा बिल होता है । प्रशासन लीचर पहले से ही स्थापित है । मैं घर में बिजली रखना चाहता हूँ । सर हटाना है आनी केवल का और एक बैक लिखा हमारा नहीं चल रहा है जो चार साल में पाँच साल है , उनका एक बैक पर्सी का अच्छा मेरा परचा जाता है कि आपको इतना बिल मिला है , किसी का बीस हजार , किसी का तीस हजार । तो लोग कितना जमा कर सकते हैं , तो हर महीने पर्ची आएगी , तो लोग अपना दिल जमा करेंगे , अगर मैं नहीं तो चार महीने , पांच महीने , कार को पर्ची मिलेगी , महीना पर्ची देगा , इस महीने हम दिल भरेंगे । यह पूरे एडमिहार क्षेत्र की समस्या है , मैं ब्रह्मपुर पुलिस स्टेशन से रविनाथपुर आसरा गांव से बोल रहा हूं , ऐसी समस्या है , दिल्ली की पर्ची समान रूप से आएगी , तो बराबर आदमी का दिल दो साल में और तीन साल में आ जाएगा ।

महिलाओ को मिला अधिकार

मधयप्रदेश में हर शनिवार पढाया जाएगा संविधान

Transcript Unavailable.

मेरा नाम डॉ . प्रेम प्रकाश है , मैं गौतम बुद्ध नगर , गोना रोदरा से बोल रहा हूँ ।मैं भोजपुर मोबाइल वाणी के साथ मेरी समस्या यह है कि हम बहुत बेरोजगार आदमी हैं , लेकिन हम एक रोजगार की तलाश में हैं । हमें रोजगार नहीं मिल पा रहा है । शिक्षा और स्वास्थ्य भी खराब हैं ।

Transcript Unavailable.