Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
bhu mafya ka manmani
bhanra school
बिहार राज्य के बांका जिला से बबलू यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पंचायत सिलियोरी ब्लॉक चंदन जिला ग्राम पंचायत सिलियोरी वार्ड संख्या 9 बांका जिले के तहत मध्याह्न भोजन कटौती करना और परेशान होना यह कई दिनों से चल रहा है , अंतराल भोजन की व्यवस्था नहीं की जा रही है और बच्चे को परेशानी हो रही है और कक्षा भी परेशान हो रही है । स्कूल में पानी नहीं है और पास में पानी भी है ताकि बोरिंग चनाल की मरम्मत न हो । सड़क के सेट में , यह वास्तव में कई चार दिनों की बात है । भंडारा राजृता मिडिल स्कूल में , लगभग एक चौथाई समय , मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं की जा रही है और जब उनसे पूछा जाता है , तो उन्हें बताया जाता है कि रसोइयों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया है ।
बांका, 04 फरवरी। आज चमन साह ठाकुरबाड़ी प्रांगण में बांका जन सुराज के संरक्षक के आर मिशन विद्यालय के निर्देशक सत्येंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में बांका नगर परिषद के वार्ड 23 में वार्ड समिति गठन के लिए बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की आज के समय में केन्द्र एवम राज्य की सत्ता में बैठे राजनीतिक दल आम जनता के खून चूसने का काम कर रही है ऐसे में आम जन के विकास के लिए जनता के शासन का अभिप्राय जन सुराज की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना जरूरी है और इसी काम के सुचारू कार्य के लिए पांच सदस्यीय वार्ड समिति का गठन किया गया। इस पांच सदस्यीय समिति के अध्यक्ष उषा देवी एवम नीतू कुमारी को सचिव मनोनित किए गए। बैठक के मुख्य वक्ता अंगिका नया सवेरा के मंडल अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, समाज सेवी नवीन कुमार भगत उर्फ प्रदीप भगत ने कहा की बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और जब तक इन बेईमानों से मुक्ति नहीं मिलती है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में पी डब्लू डी अध्यक्ष रवि कुमार साह, वृद्धजन सचिव सुधीर ठाकुर, जवाहर भगत, पिंकी कुमारी, फुल्लन देवी, नीतू कुमारी, रेखा कुमारी, आलोक कुमार, नंदिनी कुमारी, मनीषा कुमारी, दीपक पोद्दार, शीतल कुमार साह, मो. मुरशिद, मो. मकबूल आलम इत्यादि उपस्थित रहे।
Transcript Unavailable.