बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता कुमारी से हुई। सरिता कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को समाज में अधिकार की जरूरत है। अगर महिला को जमीन पर मालिकाना हक़ नहीं दिया जाता है तो वह अपने आप को सहमी हुई महसूस करती है। अपने आप को कमजोर समझती है। अगर उनको अधिकार दे दिया जाता तो वह अपना जीवन अच्छे से चलाती है । वह उस जमीन में खेती - बाड़ी कर सकती है।