बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता देवी यह बताना चाहती है कि वह खेती करती है और बकरी पालन करती है। पहले तो महिला के नाम से जमीन नहीं होता था लेकिन अब महिला के नाम से जमीन किया जा रहा है । महिला अपनी बल से अधिकार ले रही है और खेती कर रही है। पुरुष शराब पीकर जमीन को बेच देते है लेकिन अगर महिला के नाम से जमीन होगा तो वह नहीं बेचेगी और अपना परिवार चलाएगी।