बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता देवी यह बताना चाहती है कि भाई तो गिफ्ट में बहुत कुछ देते हैं लेकिन जमीन पर अधिकार नहीं देते है। अगर अधिकार दे देंगे तो घर में भाई झगड़ा करेंगे कि बहन को जमीन पर अधिकार क्यों दिया गया। इससे बेटियों का सम्मान कम हो जाता है। अगर भाई जमीन पर हिस्सा देंगे तो भी वह नहीं लेना चाहेगी क्योंकि वह भाई से लड़ाई नहीं करना चाहती है। घर वाले तो दहेज़ देते ही है लेकिन जमीन भी दे देंगे तो यह सही नहीं है।