बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वंदना कुमारी से हुई। वंदना कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं के लिए समाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने में मीडिया और नागरिक समाज में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है। मीडिया पहले जनता का दुःख को समझता है। अगर उनका अधिकार नहीं है तो मीडिया उनको अधिकार दिलाने में मदद करता है। वह लोगों का वीडियो बनाता है और अपने चैनल पर डालता है उसके बाद जनता इसको देखते है और प्रभावित होते है और जागरूक होते है की नहीं उनके साथ गलत हुआ और उनका अधिकार है तो उनको अधिकार मिलना चाहिए।