बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से पना देवी से साक्षात्कार लिया।पना देवी ने बताया कि महिलाओं को जमीन में पूरा अधिकार होना चाहिए। महिलाओं को पुरुष के बराबर वोट देने,खेत में काम कर के कमाने-खाने,इत्यादि में हिस्सा है। फिर पति के जमीन में भी हक़ मिलना चाहिए। नईहर में बेटी को हिस्सा नहीं मिलना चाहिए क्योंकि शादी में पिता और भाई लोग शादी एवं तिलक में खर्चा कर चुके होते हैं। बेटी के ससुराल जाने पर भी लेन -देन करना पड़ता है। ऐसे में अगर बेटी नईहर में हिस्सा मांगेगी तो बाप-भाई दुश्मनी कर लेंगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।