जिले की सैहराई तहसील के पास में एक स्कूल के बच्चों से भरी हुई मैजिक पलट गई। जिससे वाहान में सवार 20 बच्चों में से एक दर्जन बच्चों को मामूली चोटे आई हैं। सभी बच्चे सही सलामत हैं, सभी को घटना के तत्काल बाद मुंगावली सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के लिए भर्ती कराया शहर के सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल की मैजिक वाहन थी दोपहर के समय स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी मैजिक।

अशोकनगर जिले के पठार मोहल्ला पर 30 वर्षीय युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवक के साथ उसके ही भाई और भतीजे ने लठी और डंडों से मारपीट की, पिटाई की वजह घर का बंटवारा बताया जा रहा है। दो पक्षों में बातचीत होते हुए मामले ने बिबाद का रूप ले लिया फिलहाल घायल का इलाज़ जिलाअस्पताल में चल रहा है

Transcript Unavailable.

ग्रामवाणी की इंटरव्यू सीरीज "क्या हाल विधायक जी , में आज हमारे साथ हैं होशंगाबाद (नर्मदापुरम )जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 137 से विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा l पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पांच बार निर्वाचित डॉ. शर्मा से बृजेश शर्मा की बातचीतl

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामवाणी द्वारा चलाई जा रही इंटरव्यू सीरीज क्या हाल विधायक जी में जबलपुर की तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक संजय शर्मा से बातचीत

दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि भारत में हर साल 6.3 करोड़ लोगों को सिर्फ इसलिए गरीबी से जूझना पड़ता है क्योंकि उन्हें अपने स्वास्थ्य का खर्चा खुद उठाना पड़ता है। जिस देश में एक सांसद के स्वास्थ्य पर सरकार सालभर में 51 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर देती है, उसी देश के आम नागरिक के स्वास्थ्य पर सरकार 18 सौ रुपये के करीब ही खर्च कर पाती है। नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2021 के मुताबिक, अगर गांव में कोई व्यक्ति सरकारी अस्पताल में भर्ती होता है, तो उसका औसतन खर्च 4,290 रुपये होता है. वहीं, गांव में निजी अस्पताल में भर्ती होने पर उसे 22,992 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसी तरह शहर में सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर 4,837 और निजी अस्पताल में 38,822 रुपये का खर्चा आता है. तो अब आप ये सोचिए जिस देश में 70 से 80 करोड़ एक वक़्त के राशन के लिए मोहताज़ हो , वो कैसे इलाज़ करवा पाएंगे। -------तब तक आप हमें बताइए दोस्तों कि आपके क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था के क्या हालात है ? -------आपके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज़ की स्थिति क्या है ? --------इस बढ़ती महँगाई के कारण स्वास्थ्य पर होने वाला खर्चा आपका कितना बढ़ा है ? --------दोस्तों इस मुद्दे पर अपनी बात को जरूर रिकॉर्ड करें अपने फोन से 3 नंबर का बटन दबाकर या फिर मोबाइल वाणी एप के जरिए एड का बटन दबाकर, क्योंकि याद रहे दोस्तों, बोलेंगे तो बदलेगा?