अशोकनगर जिले के पठार मोहल्ला पर 30 वर्षीय युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवक के साथ उसके ही भाई और भतीजे ने लठी और डंडों से मारपीट की, पिटाई की वजह घर का बंटवारा बताया जा रहा है। दो पक्षों में बातचीत होते हुए मामले ने बिबाद का रूप ले लिया फिलहाल घायल का इलाज़ जिलाअस्पताल में चल रहा है

महिला से बीच रास्ते जबरदस्ती की कोशिश:

अशोकनगर जिले की कचनार थाना अंतर्गत जाटोली ग्राम में हुई चोरी की वारदात