हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

11 सदस्यि सदन में 9सदस्यों का मत पा कर अजय प्रताप सिंह यादव चुने गए अशोकनगर जिला पंचायत के अध्यक्ष। उनके विजय जुलूस में सांसद डॉक्टर कृष्णपाल सिंह यादव प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। यह तस्वीर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सर्व विदित है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस निर्वाचन में अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के दो सदस्य श्रीमती कविता यादव और श्रीमती रानी याद आपको भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। वहीं सांसद डॉक्टर यादव ने अजय प्रताप और उनकी माताजी को भाजपा की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष से दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। आज निर्वाचन हुआ तो सिंधिया के हाथों सदस्यता लेने वाले दोनों जिला पंचायत सदस्य अकेले खड़े रह गए। और अजय प्रताप के समर्थन में न केवल भाजपा बाल्की कांग्रेस के भी चार सदस्यों ने मतदान किया।

कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 123 में जिला पंचायत सदस्य पद के फॉर्म की सोमवार को समीक्षा हुई, इस दौरान दो फार्म विद्यमान नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए। 48 फॉर्म विधिमान्य पाए गए हैं, जो स्वीकार किए गए हैं। सुबह से शुरू हुई समीक्षा शाम तक चली, कलेक्ट्रेट में दिन भर उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही, अब जिला पंचायत के वार्ड नंबर 5 में 48 प्रत्याशी मैदान में है। अभ्यर्थियों में लक्ष्मी कुमार सिंह ग्राम पाक रोड तहसील ईसागढ़ तथा बाबूलाल ग्राम नदिया पचार तहसील अशोकनगर के नाम निर्देशन पत्र विद्यमान नहीं पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गये।

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के लिए चलाई जा रही सोशल ऑडिट की ग्राम सभा आज ग्राम पंचायत धुर्रा में संपन्न हुई। सोशल ऑडिट की बात करें तो मनरेगा योजना अंतर्गत जितने काम होते हैं उनके लिए सोशल ऑडिट के माध्यम से उनका भौतिक सत्यापन, मौखिक सत्यापन , दस्तावेज सत्यापन निगरानी समिति के माध्यम से किया जाता है। तत्पश्चात नियत दिनांक को ग्राम सभा रखी जाती है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की गांव के लोगों को उचित रोजगार मिले गांव में सही ढंग से विकास हो फर्जी वाड़े कम हो इसके लिए सोशल ऑडिट के माध्यम से कार्यों पर निगरानी रखी जाती है। सोशल ऑडिट के लिए बीएसए विलेज सोशल एनिमेटरों का चिन्हांकन किया गया है।

जैसा कि आप सभी को पता ही है की आज हमलोग 2 अक्टूबर यानी कि गाँधी जयंती मना रहे है पर क्या आपको पता है की इसके साथ कुछ और भी मनाया जाता है ,याद आया नहीं'... तो चलिए हम आपको बताते है कि आज गाँधी जयंती मनाने के साथ साथ पंचायतो में ग्राम सभा का भी आयोजन किया जाता है। तो आइये ग्रामसभा के बारे में थोड़ा और जानने की कोशिश करते है। .