अशोकनगर जिले की नईसराय तहसील में मध्य प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अशोकनगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ऐडस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत भोपाल से आए कलाकारों ने बस स्टैंड पर ऐडस से बचाव के लिए तहसील मुख्यालय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला नोडल अधिकारी अशोक शाक्य के निर्देशन में लोक कला दल के उमा तिवारी, मनोज शर्मा ,मनोज शर्मा ,महाराज सिंह, किशन, चिंटू द्वारा किया गया इसमें लोगों को ऐडस से बचाव के तरीके बताएं।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक अशोकनगर की नक को संस्थाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दीवार लेखन का कार्य कराया जा रहा है। जिला पंचायती सीईओ के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना के प्रचार प्रसार के लिए दीवार लेखन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत सबको पक्का घर, हर घर नल जल, गांव तक सड़क, हर घर तक बिजली शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाइल मेडिकल यूनिट ।आदी सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Transcript Unavailable.

अशोकनगर ईसागढ़ का रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के पास 25 साल के युवक की बाइक ट्रक से टकरा गई जिसके कारण बाइक पर सवारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर से ससुराल के लिए जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही हादसा हो गया।गुरुवार को सब का पोस्टमार्टम कर सब परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चाकरीगांव निवासी 25 वर्षीय श्री राम पुत्र भागीरथ अहिरवार मंगलवार श्याम को अपने घर से ससुराल सिरसी पछार जा रहा था।

अशोकनगर रेलवे स्टेशन के बीच रतवास गांव के पास मेमो ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच में है, ट्रेन की चपेट में आने से उसका चेहरा पूरी तरह से कट गया था। इसके साथ ही उसके पास कोई कागजात न मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है, घटना गुरुवार दोपहर के समय की है मैंमो ट्रेन बीना से गुना की ओर जा रही थी ही दौरान हादसा हो। गया स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

साडोरा नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक माहौर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उनके साथ तीन लोगों ने मारपीट की है, मारपीट करने वाले पार्षद के रिश्तेदार व परिजन है। नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत पर साडोरा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। घटना मंगलवार की रात के समय की है, अशोक माहौर रत के समय एक शादी समारोह में में गए हुए थे वहीं इस परिषद के वार्ड पार्षद राकेश से कहा सुनी हो गई। और हाथापाई हो गई।

अशोकनगर ईसागढ़ रोड पर इमला चौराहे के पावर हाउस के सामने किसानों ने चक्का जाम कर दिया। लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान एकत्रित हुए और विद्युत कार्यालय पहुंचे, इसके बाद बहीं सड़क पर बैठ गए उन्होंने यह चक्का जाम बिजली कटौती की वजह से किया है। इस दौरान दोनों और वाहनों की कतार लग गई, सड़क पर लगभग आधा सैकड़ा के करीब किसान बैठे हुए थे और किसी भी बाहन को एक और से दूसरी ओर नहीं निकलने दे रहे थे। इसके कारण देखते ही देखते दोनों तरफ लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति पैदा होने लगी थी।

Transcript Unavailable.

सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का रंगारंग आयोजन 29 दिसंबर से शुरू हो रहा है पर्यटकों के लिए यह रंगारंग वाइब्रेशन 1 जनवरी तक चलेंगे विशेष तौर पर यहां पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल नाइट ट्रैकिंग कैंप धूपगढ़ में योग उत्सव का आयोजन जैसी गतिविधियां आकर्षण का केदो की

छैला बाग के निकट सोमवार को पुराने विवाद के चलते तीन बदमाशों ने युवक के पैर पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद भाई खेतों में तड़पता रहा, लोगों ने बेहोश हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया। अशोकनगर के छैला बाग से आगे खेतों में बड़ेरा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय आकाश को सोमवार को तीन बदमाशों ने गोली मार दी गोली युवक के पैर में लगी उसके बाद में तड़पते हुए खेतों में गिर गया।