अशोकनगर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोर के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुई दो बाइक भी बरामद कर ली है। यह दोनों बाइक शहर से ही चोरी की गई थी, मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर विदिशा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि फरियादी संजय नामदेव निवासी वेदांत भवन ने 27 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, सेन चौराहे से डीलक्स कंपनी की हीरो एचएफ एमपी 67 एमडी 8678 चोरी हुई थी, दूसरी 3 फरवरी को नया बस स्टैंड निवासी विशाल खटीक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी उसकी बाइक भी बरामद हो चुकी है।