अशोकनगर शहर के बीचो-बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने के कारण एक 26 साल के युवक की मौत हो गई। गुरुवार को दोपहर के समय रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट गया। युवा काफी दिनों से बीमार रहता था, उसे मिर्गी के दौरे आते थे। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। मुडरा गांव का रहने वाला 26 वर्षीय जितेंद्र पुत्र खैर अहिरवार की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण घूमता रहता था, स्थानीय लोगों ने बताया कि बीमार होने के कारण उसे जिला अस्पताल में कई बार भर्ती किया गया, लेकिन छुट्टी होने के बाद वह इधर-उधर घूमता हुआ रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचा।