15 सितंबर को सीमेंट सरिया के व्यापारी के घर दिन दहाड़े चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी 111 दिन बाद पुलिस की ग्रफ्त में आ गया। आरोपी को गुना स्थित पार्वती नदी के पास से पुलिस ने गिराबंदी कर पड़ा, जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया 15 तोला सोना भी बरामद किया। आरोपी पर 9 थानों में धारा 302 शहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। आरोपी पर डीआईजी ग्वालियर ने ₹20000 का इनाम घोषित किया था।