बिहार राज्य के शिवहर जिला से मधु ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनकी चार साल की बेटी है। जिसे पढ़ाने के लिए इनको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जब भी बेटी को ये पढ़ने के लिए कहती हैं,वो तरह-तरह का बहाना बनाने लगती है। कभी कहती है पेट में दर्द है ,कभी कहती है भूख लगी है, इत्यादि। फिर खुद मधु को अपनी बेटी के सामने किताब ले कर पढ़ना पड़ता है। माँ को पढ़ता देखकर बेटी को भी पढ़ने की इच्छा होती है और फिर वो पढ़ने के लिए तैयार होती है।

Transcript Unavailable.

शिवहर जिले की विकास के लिए आम जनता सहित माननीय जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने की जरुरत है धन्यवाद

मैं अशोक शास्त्री शिखर की मोबाइल बारी में आप सभी का स्वागत करता हूं । युवाओं से मेरी अपील है कि वे सिहोर मोबाइल बारी से जुड़कर सिहोर मोबाइल बारी को मजबूत करें और इसे सिहोर के लोगों की आवाज बनाएं । क्योंकि शिवहर एक ऐसा क्षेत्र है , शिवहर एक ऐसा जिला है जो बिहार में पिछड़ेपन का शिकार है और पिछड़ेपन का कारण यह है कि यहां के लोग युवा सामाजिक कार्यकर्ता हैं । ऐसे में शिवार के सभी युवा खुले मंच पर अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं , उनके सवाल उनकी समस्याओं को नहीं रख पा रहे हैं । बिना किसी कारण के सिर्फ लोग अपना मुंह नहीं खोल पा रहे हैं , अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं , ऐसी स्थिति में शिवेर पूरी तरह से पिछड़ेपन से पीड़ित है , इसलिए मैं शिवेर के सभी सहयोगियों से बड़ों से अपील करता हूं । विशेष रूप से युवाओं के लिए कि सीवर की चलती - फिरती बाड़ में आपकी बात है , आपका सवाल है , आपकी समस्या है , और आप सीवर की चलती - फिरती बाड़ को स्थानांतरित करने के लिए कदम - दर - कदम आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं ।

बिहार राज्य के शिवहर जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं उनके गांव में नल जल की सुविधा नहीं है सहायता चाहिए

ठंड के वजह से समस्या हो रहा है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के शेओहर जिले के निशान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की रास्ता बहुत ही ख़राब हे साथ ही उन्हें किसी भी तरह का सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है

बिहार राज्य के शेओहर जिले के कृष्ण कुमार पंचायत वृन्दावन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके जगह का रास्ता बहुत ही ख़राब है और साथ ही नल जल योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है

अपना आजीविका चलती है जीविका से जुड़ के